Hindi Newsबिहार न्यूज़Araria : Nepalese and Indian currency worth Rs 3 lakhs 94 Thousand recovered from a car at Sikti border

अररिया : सिकटी बॉर्डर पर कार से 3.94 लाख रुपये के नेपाली व इंडियन करेंसी बरामद

अररिया के सिकटी बाजार बोर्डर के पास से एसएसबी के जवानों ने एक कार से 3.64 लाख नेपाली व 29,995 के इंडियन करेंसी जब्त किया। इस मामले में एसएसबी जवानों ने मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर...

Shivendra Singh एक संवाददाता, अररियाThu, 30 Dec 2021 04:13 PM
share Share

अररिया के सिकटी बाजार बोर्डर के पास से एसएसबी के जवानों ने एक कार से 3.64 लाख नेपाली व 29,995 के इंडियन करेंसी जब्त किया। इस मामले में एसएसबी जवानों ने मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जीतेंद्र राम मुजफ्फरपुर जिला का है जबकि परवेज आलम अररिया का है।

सीमा चौकी सिकटी के नाका पार्टी कमांडर सहायक उपनिरीक्षक जनेश्वर सिंह ने बताया है कि बुधवार की देर शाम वे आठ अन्य जवानों के साथ गश्ती पर थे कि एक टाटा टीआगो कार नंबर डब्लू बी 66 डब्लू 8144 नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों को देखते ही गाड़ी पर सवार दोनों लोग भागने लगे। इसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गाड़ी का कागजात मांगने पर नहीं दिया। दोनों व्यक्ति ने गाड़ी मालिक का अलग-अलग नाम बताया। इससे यह अंदाजा लग रहा है कि कार चोरी का है।

जनेश्वर सिंह ने आगे बताया कि तलाशी लेने पर परवेज आलम के पास से तीन लाख 64 हजार के नेपाली मुद्रा व 25 हजार 495 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। वहीं, जीतेंद्र राम की तलाशी लेने पर उनके पास से 4500 रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इस तरह कुल तीन लाख 64 हजार नेपाली व  29 हजार 995 भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे एसएसबी के समवाए कमांडर सन्दीप आर्य के निर्देश पर लिखित सूचना के साथ जप्त कार व बरामद रुपये के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी को सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया।

सिकटी थानेदार हरेश तिवारी ने बताया कि एसएसबी एएसआई के आवेदन पर सिकटी थाना कांड संख्या 262/21 भादवि 413, 414, 420, 468, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर और एक चार पहिया चोरी का वाहन बरामद किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें