Hindi Newsबिहार न्यूज़Apart from traditional theme there may be vocational options in Inter

Bihar Board 10th Result : इंटर में वोकेशनल विषय भी हो सकते हैं विकल्प

मैट्रिक का रिजल्ट आ गया है। अब विद्यार्थी इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए दौड़ा-भाग करेंगे। अब उनके सामने एक बड़ा सवाल होगा कि वे किस विषय में नामांकन लें।  साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स जैसे पारंपरिक...

पटना। कार्यालय संवाददाता Sun, 7 April 2019 09:08 AM
share Share
Follow Us on

मैट्रिक का रिजल्ट आ गया है। अब विद्यार्थी इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए दौड़ा-भाग करेंगे। अब उनके सामने एक बड़ा सवाल होगा कि वे किस विषय में नामांकन लें। 

साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स जैसे पारंपरिक विषय तो विकल्प हैं ही, इसके अलावा विद्यार्थियों के पास नामांकन के लिए वोकेशनल कोर्स भी एक बेहतर विकल्प है। जो विद्यार्थी इंटर में पारंपरिक विषयों में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं, वे इंटर वोकेशनल में नामांकन ले सकते हैं। सरकार इंटरमीडिएट स्तर से ही प्रोफेशनल व वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा दे रही है, ताकि विद्यार्थी बेरोजगार नहीं रहें। वे पढ़ाई करने के तुरंत बाद अपना रोजगार शुरू कर पाएं और उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। अब लगभग सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हो गई है। स्कूल प्रशासन भी अपने यहां वोकेशनल कोर्स शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। पटना के लगभग सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में इंटरस्तर पर वोकेशनल कोर्स शुरू हो गए हैं। नामांकन की प्रक्रिया अन्य विषयों की ही तरह ही है। 

अलग-अलग स्कूलों में वोकेशनल कोर्स अलग
शहर के अलग-अलग हायर सेकेंडरी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स के अलग-अलग विषय हैं। यदि कोई विद्यार्थी नामांकन लेना चाहता है तो वह पहले कोर्स की जानकारी इकट्ठा करे। इसके पहले विद्यार्थी यह तय कर लें कि उन्हें कौन-कौन से विषय इंटर में रखने हैं। फिर उसके अनुसार स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी प्राप्त करें। जैसे-बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल में ऑफिस मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर और फूड प्रिजर्वेशन की पढ़ाई होती है। यहां की प्राचार्य मीना कुमारी के मुताबिक इंटरमीडिएट वोकेशनल से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी चाहे तो स्नातक में भी नामांकन ले सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें