Bihar Top 10 News Today: बजट पर चर्चा में विपक्ष ने सरकार को घेरा, बारा नरसंहार में कोर्ट का फैसला, किरानी यादव को उम्रकैद
बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा टोके जाने से विजय कुमार नाराज हो गए। बारा नरसंहार कांड के मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। पढ़ें बिहार की टॉप 10 खबरें।
विधानसभा में बजट पर विमर्श के दौरान सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों की खूब तकरार हुई। सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा टोके जाने से विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा नाराज हो गए। गया जिले के बारा नरसंहार कांड के मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही अभियुक्त पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। तमिलनाडु में हुए बिहारियों पर हमले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्थिति स्पष्ट की है। एआईजी किम ने कहा कि तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख के साथ इस घटना पर बात हुई है। वहां के डीजीपी ने इस घटना का खंडन किया है। वैशाली जिले में गलवान घाटी में शहीद हुए जवान के पिता को कोर्ट से जमानत मिल गई है। उनकी एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तारी हुई थी।लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बिहार की 10 बड़ी खबरें
विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा, विजय सिन्हा ने पूछा- बजट में प्रावधान ही नहीं, कहां से देंगे 4 लाख नौकरी
विधानसभा में बजट पर विमर्श के दौरान सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों की खूब तकरार हुई। चर्चा के क्रम में सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा बार-बार टोके जाने से विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा खासे नाराज हो गए। इसके पहले विजय सिन्हा ने 2023-24 के बजट पर सरकार को घेरा और कहा कि इसमें भविष्य की कोई दृष्टि नहीं है। इसमें आंकड़ों की बाजीगरी की गयी है। रोजगार की घोषणा तो की गयी है लेकिन उसके लिए धन का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। 4 लाख नौकरी कहां से देंगे? पढ़ें पूरी खबर
बारा नरसंहार कांड: 31 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, किरानी यादव को उम्रकैद; 35 लोगों की हुई थी हत्या
गया जिले के बारा नरसंहार कांड के मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही अभियुक्त पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत में इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई हुई। बता दें कि 12-13 फरवरी 1992 को टिकारी थाना के बारा गांव 35 लोगों की हत्या कर दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर
बिहारियों का अपमान नहीं सहेंगे.. तमिलनाडु में हिंसा पर एक्शन में नीतीश सरकार
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले से सियासत गर्मा गई है। बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी गुरुवार को यह मामला गूंजा। इस मामले पर नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है। तमिलनाडु सरकार से जानकारी मांगी गई है। किसी भी बिहारी के साथ दूसरे राज्य में अपमान नहीं सहा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तमिलनाडु के अधिकारियों से बात कर बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को बिहारी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
वैशाली में गलवान शहीद के पिता को कोर्ट से जमानत, SC/ST एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी
गलवान में शहीद सेना के जवान जयकिशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पुलिस ने उन्हें एस-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया। इससे पहले बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा में गलवान घाटी में शहीद पिता के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और गिरफ्तारी पर सियासी घमासान मचा रहा। परिजनों का आरोप है कि शहीद के पिता को पुलिस ने घसीटकर जीप में बिठाया और थाने में ले जाकर पीटा भी। विवाद शहीद जवान की याद में बनाए गए एक स्मारक से जुड़ा है जिसको लेकर गांव के कुछ दलितों ने रास्ता रोकने का आरोप लगाया। शहीद के पिता पर गांव के ही एक दलित ने एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था जिस सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। पूरी खबर पढ़िए।
केके पाठक के 'गधे-उल्लू' वाले वीडियो का मामला: दो अवर निबंधक सस्पेंड,जांच के आदेश
बिहार के वरिष्ठ आईएएस और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के अभद्रता वाले वीडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के अवर निबंधक अहमद हुसैन और मधुबनी के बाबूबरही के प्रणव शेखर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़िए।
'सत्ता में बैठे कुछ लोगों का बुलडोजर आवारा पागल की तरह...' जेडीयू के रसूल बलियावी का विवादित बयान
जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। कटिहार में उन्होने कहा कि हमने हुकूमत के खजाने से मस्जिदें नहीं बनाई हैं। हमने हुकूमत के पैसों से मदरसे नहीं बनाए हैं। हमने जकात के पैसों से मदरसे बनाए हैं। हमने दामन फैला कर मदरसे बनाए हैं। लेकिन सत्ता में बैठे कुछ लोगों का बुलडोजर आवारा पागल की तरह हमारी मस्जिदें तलाश कर रहा है। और अब कागज ढूंढा जा रहा है। अब पूरी खबर पढ़िए
-
देश में बिजली पर हो वन नेशन, वन रेट पॉलिसी- नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिजली की दर 'वन नेशन वन रेट' होनी चाहिए। यह केंद्र सरकार को करना है। पूरे देश में बिजली का एक रेट होना चाहिए। विकसित राज्य के लोग ज्यादा कर दें और उन्हें भी उसी रेट में बिजली मिले जो पिछड़े राज्यों को मिले तो ये ठीक नहीं है। हम गरीब और पिछड़े राज्य हैं। उन्होंने बिहार की मीडिया की तरफ हाथ जोड़ते हुए भी कहा कि यह बात आप लोग केंद्र तक पहुंचाएं, ताकि बिहार को सस्ते दर पर बिजली मिल सके। अब पूरी खबर पढ़िए
शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की CM नीतीश ने खोली पोल, कहा- प्रस्ताव भेजा नहीं, अखबार में खबर छपवा दी
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की पोल मुख्यमंत्री नीतीश ने बजट सत्र के दौरान सदन में खोल दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली का प्रस्ताव भेजा ही नहीं और अखबार में खबर छपवा दी। इसके बाद हम पता लगाने लगे। कैबिनेट में कोई प्रस्ताव ही नहीं आया था। दरअसल, कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था कि सातवें चरण की बहाली को लेकर नियमावली पर हमने दस्तखत कर दिए हैं। अब उसे कैबिनेट में भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री के इस ऐलान के बाद अगली कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी। अब पूरी खबर पढ़िए
गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर राजनाथ ने नीतीश को फोन लगाया, DGP भट्टी ने बनाई जांच टीम
बिहार के वैशाली जिले में गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान शहीद जवान जय किशोर सिंह के पिता की गिरफ्तारी पर भारी विवाद हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके इस मामले पर जानकारी ली है। वहीं, बिहार के डीजीपी आरएसभट्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए टीम गठित की है। इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भारी हंगामा हुआ। बीजेपी ने नीतीश सरकार पर शहीद परिवार का अपमान करने का आरोप लगाया है।अब पूरी खबर पढ़ें
भोजपुरी गानों में अश्लीलता रोकने पर नीतीश सरकार गंभीर, होगी कार्रवाई
6- भोजपुरी गानों में अश्लीलता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने का मामला विधानसभा में उठा। प्रतिमा कुमारी सहित अन्य के ध्यानाकर्षण के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार इस पर रोक लगाने के लिए गंभीर है। आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है। लेकिन हकीकत है कि अभी भी धड़ल्ले से भोजपुरी गानों में जातिसूचक शब्द व अश्लीलता परोसी जा रही है। अब पूरी खबर पढ़िए