Hindi Newsबिहार न्यूज़Another constable deployed in Rabri Devi security suspended video viral with Rohini Acharya

राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही निलंबित, रोहिणी आचार्य के साथ वीडियो हुआ था वायरल

छपरा हिंसा के मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के एक और बॉडीगार्ड पर गाज गिरी है। रोहिणी आचार्य के साथ घूमते सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 24 May 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के छपरा में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक और एक्शन हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सिपाही पर 20 मई को सारण लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूमने का आरोप है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद वैशाली जिला एसपी हर किशोर राय ने निलंबन की कार्रवाई।

निलंबित सिपाही का नाम आफताब आलम है जो वैशाली जिला बल में तैनात है। आफताब की ड्यूटी पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगाई गई थी। मगर छपरा में वोटिंग के दौरान वह रोहिणी आचार्य के साथ नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई, सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की।

बता दें कि राबड़ी देवी के एक अन्य बॉडीगार्ड को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। सारण पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पटना एसएसपी ने राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड किया था। उस पर भी छपरा में मतदान के दौरान रोहिणी आचार्य के साथ बूथ पर रहने का आरोप है।

बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा के तेलपा में आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। बीजेपी समर्थकों ने आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के बार-बार बूथ पर आने को लेकर हंगामा किया था। इसके अगले दिन 21 मई को सुबह छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर दोनों पक्षों के समर्थक फिर भिड़े और गोलीबारी में आरजेडी कार्यकर्ता की जान चली गई थी। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले की जांच की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें