जाम हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, पुलिस पर जबरन गिरफ्तारी का आरोप
बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र में पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाने आयी पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आयी है।
बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र में पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाने आयी पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आयी है। सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के लोगों ने हाजीपुर- जंदाहा मुख्य पथ पर अंधरावड़ चौक के निकट जाम कर दिया था।
जबरन गिरफ्तारी का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस पूछताछ के नाम पर उठाकर ले जाती है और कई कई दिनों तक बिना किसी कारण के बंद करके रखती है। सड़क जाम कर रही आक्रोशित महिलाओं ने सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस को खदेड़ दिया इसके बाद पुलिस ने बगल में स्थित एक महाविद्यालय में जाकर अपनी जान बचाई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, साथ ही एक पुलिस पदाधिकारी का हमले में सिर फट गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। अब तक किसी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।