Hindi Newsबिहार न्यूज़ak 47 recovered from house of bahubali mla anant singh in mokama bihar

बिहार: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद, बम निरोधक दस्ता पहुंचा

बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर पर रेड चल रही है। उनके घर से AK-47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए गए हैं। एटीएस की टीम ने पूरे घर को घेर लिया है मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाFri, 16 Aug 2019 07:40 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर पर रेड चल रही है। उनके घर से AK-47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए गए हैं। एटीएस की टीम ने पूरे घर को घेर लिया है मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भी रवाना हो गई। इसके अलावा विधायक के घर पर बम निरोधक दस्ता की टीम भी पहुंच चुकी है।

सूत्रों के अनुसार घर के अंदर से एक पीले कवर में कार्बन फ़िल्म के अंदर छुपा के रखे गए अत्याधुनिक AK-47, हैंड ग्रेनेड और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि बरामद हथियार को लेकर ATS टीम असमंजस में है। क्योंकि बरामद हथियार AK-47 है या AK-56 इसे कन्फर्म नहीं किया जा सका है। ग्रेनेड के ब्लास्ट की आशंका को देखते हुए बम स्क्वाड की टीम को भी बुला लिया गया है।

— ANI (@ANI) August 16, 2019

शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे शुरू हुई इस रेड के दौरान अनंत सिंह के पैतृक घर पर एक बुजुर्ग मौजूद था। यही बुजुर्ग घर का केयर टेकर है। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद इस बुजुर्ग ने ही दरवाजा खोला था। हालांकि केयर टेकर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें