Hindi Newsबिहार न्यूज़Agartala Rajdhani Express route changed Now train will run through Bhagalpur instead of Katihar

अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदला, अब कटिहार नहीं भागलपुर होकर चलेगी ट्रेन

अभी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन अगरतला-कटिहार-बरौनी-पाटलीपुत्रा स्टेशन होकर हो रहा है। अब यह ट्रेन आनंद विहार से कानपुर, पटना, जमालपुर, भागलपुर, मालदा, रंगिया गुवाहटी होकर अगरतला जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 15 Sep 2023 07:27 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में अगरतला राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल गया है। आखिरकार भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलने का सपना साकार होने जा रहा है। अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस जल्द ही भागलपुर रेलखंड पर दौड़ेगी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के भागलपुर होकर चलाने की स्वीकृति देते हुए समय सारिणी के साथ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह ट्रेन कटिहार नहीं बल्कि भागलपुर होकर चलाई जाएगी। मालदा रेलमंडल के डीआरएम विकास चौबे ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि एडवांस बुकिंग के स्टेटस का आकलन कर जल्द ही मुख्यालय से इस ट्रेन के भागलपुर होकर चलने की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।

अगरतला राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर होकर चलाने की मांग लंबे दिनों से हो रही थी। 26 मार्च 2022 को भागलपुर दौरे पर आए पूर्व रेलवे के जीएम ने बाकायदा यह भी कहा था कि दो महीने के अंदर यह ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। इसके लिए प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन दिल्ली में इसकी फाइल अटकी हुई थी। अब इसपर रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी। 

अभी अगरतल्ला-मालदा-आनंद विहार सप्ताहिक (20501/20502) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन अगरतला-कटिहार-बरौनी-पाटलीपुत्रा स्टेशन होकर हो रहा है। अब यह ट्रेन आनंद विहार से कानपुर, पटना होते हुए जमालपुर, भागलपुर पहुंचेगी और मालदा, रंगिया गुवाहटी होते हुए अगरतला पहुंचेगी।

पटना से भागलपुर महज पौने चार घंटे में
यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अगरतला से दिन में 3.45 बजे खुलेगी और मंगलवार को शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस 5 मिनट रुकेगी। इसके बाद यह ट्रेन सीधे जमालपुर में रुकगी। वहां इस ट्रेन का 2 मिनट स्टॉपेज होगा। जमालपुर के बाद यह ट्रेन सीधे पटना में रुकेगी। भागलपुर से पटना की दूरी राजधानी एक्सप्रेस महज 3.40 घंटे में पूरी करेगी। 

आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी और गुरुवार को भागलपुर पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन दिन में 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पटना, जमालपुर, भागलपुर और मालदा टाउन में इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज रहेगा।

टाइम टेबल
आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस

नंद विहार टर्मिनल से 7.50 बजे शाम में बुधावार को खुलेगी। रात 12.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 4.42 बजे सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दूसरे दिन सुबह 7.55 बजे पटना, 11.35 बजे बजे दिन में जमालपुर, 12.35 बजे दिन में भागलपुर, शाम 4.25 बजे मालदा टाउन, रात 8.05 न्यू जलपाईगुड़ी, रात 1.52 बजे रंगिया, तीसरे दिन सुबह 3.05 बजे गुवाहटी, दिन 12.16 बजे धरमनगर, दिन 1.39 बजे अंबास्सा और दिन 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस
अगरतला से दिन में 3.45 बजे खुलेगी, अंबस्सा शाम 4.39 बजे, धरमनगर शाम 5.54, गुवाहटी सुबह 3.10, न्यू जलपाईगुड़ी सुबह 10.05 बजे, मालदा टाउन दिन ममें 3 बजे, भागलपुर शाम 6.25 बजे, जमालपुर 7.25 बजे बजे, पटना रात 10.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रात 1.25 बजे, कानपुर सेंट्रल शाम 5.30 बजे और आनंद विहार 10.50 बजे पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें