यूपी ट्रेन हादसे के बाद बिहार की इन गाड़ियों का बदला रूट, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बिहार की कई ट्रेनों के रूट बदले हैं। साथ ही यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए
उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के शिकार हो गई है। ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। और 5 डिब्बे पलट गए हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, वहीं कई लोग घायल हुए है। रेलयात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो इस प्रकार हैं।
सोनपुर- 06158262299
हाजीपुर- 8252912078
बरौनी- 8252912043
समस्तीपुर- 8102918840, 06274232131
वाणिज्य नियंत्रक / समस्तीपुर : 9771428963, 06284232250
ट्रेन हादसे के चलचे रेलवे रूट भी प्रभावित हुआ है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। जिसमें सात ट्रेनें शामिल हैं।
12553 (सहरसा-नई दिल्ली ) वाया बढ़नी-गोंडा
12565 (दरभंगा-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
12557 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
15273 (रक्सौल-आनंद विहार) वाया बढ़नी-गोंडा
19038 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस) वाया बढ़नी-गोंडा
13019 (हावड़ा-काठगोदाम) वाया बढ़नी-गोंडा
14673 (जयनगर-अमृतसर) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कटिहार रेल मंडल के अधिकारी अलर्ट मोड पर चले गए हैं। कटिहार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोल दिया गया है। ताकि संबंधित ट्रेन की यात्रियों से जानकारी प्राप्त करने में परिजनों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क काम करना तुरंत शुरू कर दिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार संबंधित ट्रेन में कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले करीब 187 रेल यात्री तथा किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले 241से अधिक रेल यात्री उसे ट्रेन में सवार थे।