Hindi Newsबिहार न्यूज़Additional Holi Special Trains will run from many cities of Bihar Railways increasing frequency

Holi Special Trains: बिहार के कई शहरों से चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें, भीड़ देख कर रेलवे बढ़ा रहा फेरे

बिहार के पटना, गया, दानापुर, भागलपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से दिल्ली एवं अन्य शहरों के लिए चलाई जा रहीं होली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 March 2024 09:45 PM
share Share

Holi Special Trains: होली के बाद नियमित ट्रेनों पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसके बावजूद ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसे देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे ने गया, राजगीर, पटना, भागलपुर समेत अन्य शहरों से अन्य राज्यों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है।

ट्रेन नंबर 03239 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल 31 मार्च को राजगीर से दिन के 11 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे। 

ट्रेन नंबर 04073 गया-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट होली स्पेशल 31 मार्च को गया से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा डेहरी, ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 04077 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल 31 मार्च को दरभंगा से शाम तीन बजे प्रस्थान करेगी तथा सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03484 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल 30 मार्च को भागलपुर से दिन 11.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा शाम 4.15 बजे पटना जं. रुकते हुए अगले दिन सुबह 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03240 आनंद विहार-राजगीर होली स्पेशल 01 अप्रैल को आनंद विहार से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 03.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 2 अप्रैल को भी राजगीर से रात 8 बजे खुलकर रात 10.10 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन शाम 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 4 अप्रैल तथा 7 अप्रैल को भी पटना जं. से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

इसके अलावा ट्रेन नंबर 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल, 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट, 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल, 05565 सहरसा-सहरिंद जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें के फेरे बढ़ाए गए हैं। एक अप्रैल को 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें