Hindi Newsबिहार न्यूज़ABVP students ruckus in Bhagalpur University on Guru Purnia VC misbehaved bodyguard beaten up

गुरु पूर्णिया पर भागलपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का बवाल, वीसी से धक्कामुक्की; बॉडीगार्ड को पीटा

भागलपुर यूनिवर्सिटी में रविवार को एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से भी उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 21 July 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी में गुरु पूर्णिया के अवसर पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भारी बवाल हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने नवगछिया के एमएएम कॉलेज के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल को छात्र-छात्राओं ने पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश की गई, लेकिन बॉडीगार्ड और अन्य कर्मी उन्हें बचाने के लिए सामने आ गए। इस दौरान बवाल काट रहे छात्रों ने बॉडीगार्ड की पिटाई कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। हालांकि, एबीवीपी की ओर से बॉडीगार्ड पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है।

हंगामे के बीच ही विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी गार्ड के बीच झड़प की स्थिति हो गई। विद्यार्थियों को मंच पर जाने से रोकने के दौरान कुछ छात्राओं ने एजेंसी के गार्ड के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। भारी बवाल के बीच सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सह तातारपुर थानेदार रीता कुमारी, यूनिवर्सिटी थानेदार सुप्रिया कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी भारी सख्ंया में पुलिस बल के साथ विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। पहले सभी पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे एमएएम कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज और कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल निलंबन की मांग करते रहे। इस पर सिटी डीएसपी ने उन लोगों को बातचीत के लिए अपील की, लेकिन वे नहीं माने। 

इसी बीच फिर से कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर बैठे कुलपति के पास जाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसके लिए विद्यार्थियों पर हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद उन्हें सीनेट हॉल से खदेड़ दिया गया। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों की पिटाई भी हुई। छात्राओं के लिए महिला पुलिस जवानों को लगाया गया। घटना के बाद हॉल में अफरातफरी की स्थिति हो गई थी। हॉल से बाहर निकलते समय कुछ कार्यकर्ताओं ने शीशे को तोड़ दिया। इसमें उनका हाथ भी कट गया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें सुरक्षा के लिहाज से एससी-एसटी थाने में भेजा गया।

मामले में सिटी डीएसपी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में बवाल के बारे में जानकारी मिली। इस मामले में कईयों को हिरासत में लिया गया है। उनके विरूद्ध लिखित शिकायत आने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें