Hindi Newsबिहार न्यूज़A horrific accident on Gandhi Setu in Patna The mother and daughter of the bike rider were torn apart by the truck husband injured

पटना में गांधी सेतु पर भीषण हादसाः ट्रक की चपेट से बाइक सवार मां-बेटी के चीथड़े उड़े, पति घायल 

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पुल के पिलर नं- 43 के पास बुधवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार गर्भवती महिला के साथ 3 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही...

Yogesh Yadav पटना लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 7 July 2021 02:56 PM
share Share

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पुल के पिलर नं- 43 के पास बुधवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार गर्भवती महिला के साथ 3 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही महिला और मासूम के शरीर के चीथड़े उड़ गए। महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और बच्ची का शरीर क्षत-विक्षत होकर पसर गया। 

घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने और ट्रैफिक पुलिस पहुंची और मौके से भाग रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के कारण गांधी सेतु पुल पर भीषण जाम लग गया। बाइक सवार पति की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के तेरसिया निवासी बबीता देवी के रूप में की गई है।

बबीता देवी अपने पति राजेश राय के साथ बाइक से अपनी बेटी का इलाज कराने हाजीपुर से पटना जा रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पिलर नं.- 43 के पास सामने से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बबीता और उसकी 3 साल की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह प्रेग्नेंट थी।

घटना के बाद बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गांधी सेतु से गुजरने वाले यात्रियों ने घटना की जानकारी स्थानीय आलमगंज पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दी। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अली अहमद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। हाजीपुर की गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। गांधी सेतु पर परिचालन फिलहाल सामान्य हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें