Hindi Newsबिहार न्यूज़964 Student Cant Give Examination Due To Traffic Jam In Patna Bihar

बिहार: पटना में जाम से 964 बच्चों की परीक्षा छूटी

छात्र मयंक गुप्ता परीक्षा देने के लिए घर से एक घंटा पहले नौ बजे चला। लेकिन बाइपास तक जाम होने के कारण दस बजे के बाद केंद्र पर पहुंचा। प्रवेश की समय सीमा समाप्त होने से उसे केंद्र के अंदर प्रवेश...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 March 2020 09:41 AM
share Share

छात्र मयंक गुप्ता परीक्षा देने के लिए घर से एक घंटा पहले नौ बजे चला। लेकिन बाइपास तक जाम होने के कारण दस बजे के बाद केंद्र पर पहुंचा। प्रवेश की समय सीमा समाप्त होने से उसे केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। जिससे उसकी परीक्षा छूट गई। इसी तरह जिले में 964 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई।

बुधवार को सीबीएसई की 10वीं के तहत विज्ञान विषय की परीक्षा थी। प्रदेशभर से एक लाख 40 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें पटना जिले के 40 हजार परीक्षार्थी भी शामिल थे। सीबीएसई की मानें तो सुबह में लगभग दो हजार परीक्षार्थी अपने केंद्र पर दस बजे के बाद पहुंचे। लेकिन कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश बाद में दे दिया गया। क्योंकि ये छात्र दस बजकर एक मिनट पर केंद्र पर पहुंचे थे। 964 परीक्षार्थी केंद्र पर दस बजकर पांच मिनट के बाद पहुंचे। उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया, ऐसे परीक्षार्थियों को वापस होना पड़ा।

सीबीएसई ने पहले की थी अपील: सीबीएसई ने 2020 की परीक्षा के पहले निर्देश जारी करते हुए अपील जारी की थी। स्पष्ट कर दिया गया था कि परीक्षा केंद्र पर 9:45 बजे पहुंच जाएं। दस बजे के बाद प्रवेश किसी कीमत पर नहीं मिलेगी। बोर्ड की मानें तो 15 फरवरी को कई छात्रों की परीक्षा छूटने के बाद बोर्ड ने दुबारा निर्देश जारी किया था। कदाचार मुक्त और प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह आदि से बचने के लिए इस बार प्रवेश के समय में बदलाव किया गया था। 2019 की परीक्षा तक 10:15 बजे तक प्रवेश मिलता था। इस बार बोर्ड ने अंतिम प्रवेश दस बजे रखा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें