Hindi Newsबिहार न्यूज़83 lakh rupees fraud cheated from Bihar woman in name of crypto currency

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर कंगाल कर गए फ्रॉड, बिहार की महिला से ऐसे ठगे 83 लाख

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके डबल कमाई का झांसा देकर एक विधवा महिला को साइबर ठगों ने कंगाल कर दिया। महिला ने धीरे-धीरे कर अपनी पूरी दौलत गंवा दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 25 Jan 2024 11:29 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक विधवा महिला को क्रिप्टो करेंसी से डबल कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने पूरा कंगाल कर दिया। काजी मोहम्मदपुर थाना इलाका स्थित त्रिविक्रम अपार्टमेंट में रहने वाली सीमा कुमारी से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 83 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। ठगों ने महिला को रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था। इस संबंध में सीमा ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी उन्हें साइबर शातिरों का कॉल आता रहा। पुलिस ने शातिरों के दो अकाउंट में साइबर ठगी में उड़ाए गए 11 लाख रुपए होल्ड कराए हैं। 

पुलिस टीम साइबर शातिरों के सभी डेढ़ दर्जन घोस्ट खातों का ब्योरा लेने का प्रयास कर रही है। सीमा ने पुलिस को बताया है कि उनके पति रविशंकर लाल इंजीनियर थे। उनके देहांत के बाद रुपये मिले थे। 11 अक्टूबर 2023 को क्वॉइन स्वीच ऐप पर लॉगइन करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ऐप लॉगइन नहीं हुआ। इसके बाद टेलीग्राम पर यूजर आईडी के द्वारा साइबर शातिरों ने उससे संपर्क किया। ठग ने खुद को क्वाइन स्वीच ऐप का कस्टमर केयर बताया। उसने कहा कि ऐप पर लॉगइन नहीं हो रहा है तो वेबसाइट क्वाइन स्वीच डॉट एक्सवाईजेड से हो जाएगा। वह बार-बार झांसा देता रहा कि इंवेस्ट किए गए रुपये सुरक्षित रहेंगे और 10 प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा। उसने वेबसाइट का लिंक भी भेजा।

50 हजार से शुरुआत की, 83 लाख तक पहुंच गया आंकड़ा
सीमा ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को पहली बार 50 हजार रुपये इनवेस्ट किए थे। इस प्रकार धीरे-धीरे 66 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब रुपये वापस मांगे तो उन्होंने अकाउंट फ्रीज होने की बात बताकर इसे अनफ्रिज करने के लिए 17 लाख रुपए और मांगे। यह राशि भेजने के बाद भी अकाउंट अनफ्रिज नहीं हुआ। इस तरह झांसा देकर उसने 83 लाख रुपये मंगा लिए। इसके बाद ठग ने कॉल उठाना बंद कर दिया। साइबर ठगी का एहसास होने के बाद नेशनल साइबर पोर्टल के नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। वहां से केस आईडी दिया गया और साइबर थाने में भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया।

मुजफ्फरपुर साइबर थाने के अपर थानेदार इंस्पेक्टर शमीम अख्तर हवारी ने बताया कि 83 लाख के फ्रॉड का मामला है। साइबर शातिरों के अकाउंट को फ्रिज कराकर 11 लाख होल्ड कर दिए गए हैं। शातिरों ने दर्जनों खातों में रुपए स्थानांतिरत किए हैं। उनके घोस्ट खातों का ब्योरा लिया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें