Hindi Newsबिहार न्यूज़8 IPS transferred in Bihar Kamya Mishra becomes Rural SP of Darbhanga

बिहार की तेज तर्रार IPS काम्या मिश्रा का ट्रांसफर, इस जिले की बनीं ग्रामीण एसपी

काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के सहायक पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित कर दरभंगा का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। 

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 6 March 2024 11:03 PM
share Share

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। चार जिलों खगड़िया, वैशाली, अरवल एवं किशनगंज में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की गई है। काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के सहायक पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित कर दरभंगा का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। 

गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी, हरकिशोर राय को वैशाली का एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को अरवल का एसपी तथा सागर कुमार को खगड़िया एसपी के पद से हटाकर किशनगंज का एसपी बनाया गया है।

वहीं, डॉ. इनामुलहक मेंगनू को किशनगंज एसपी के पद से हटाकर गृह रक्षवाहिनी पटना का समादेष्टा, कार्तिकेय को के. शर्मा बी-सैप, पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। इन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, विद्या सागर को अरवल एसपी के पद से हटाकर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है

अगला लेखऐप पर पढ़ें