Hindi Newsबिहार न्यूज़6393 infected found in Bihar in 24 hours active patients cross 30 thousand

बिहार में 24 घंटे में मिले 6393 संक्रमित, सक्रिय मरीज 30 हजार के पार

बिहार में कोरोना संक्रमित 6393 मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई और राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया। राज्य में वर्तमान में 31,374 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। एक दिन पूर्व राज्य में...

Yogesh Yadav पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो , Thu, 13 Jan 2022 11:23 PM
share Share

बिहार में कोरोना संक्रमित 6393 मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई और राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया। राज्य में वर्तमान में 31,374 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। एक दिन पूर्व राज्य में 6413 नये कोरोना संक्रमित मिले थे और सक्रिय मरीजों की संख्या 28,659 थी। राज्य में इसके पूर्व 20 मई 2021 को एक दिन में 6551 नये संक्रमित मिले थे। वहीं 26 मई 2021 को 30,992 सक्रिय मरीज थे। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 82 हजार 377 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 3.51 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में एक दिन पूर्व कोरोना संक्रमण दर 3.55 फीसदी थी। वहीं, इस दौरान राज्य में 3671 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 94.34 फीसदी हो गयी। सात कोरोना संक्रमित मरीजों की इस दौरान मौत हो गयी। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 2275 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। एक दिन पूर्व पटना में 2014 नये संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटे में पटना में संक्रमित मरीजों में 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई। वहीं, बेगूसराय में 209, भागलपुर में 273, नालंदा में 215, सहरसा में 256 नये कोरोना संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 59, अरवल में 52, औरंगाबाद में 90, बांका में 52, भोजपुर व बक्सर में 88-88, दरभंगा में 187, पूवीं चंपारण में 102 मरीज मिले।

इसके अलावा गया में 179, गोपालगंज में 47, जमुई में 133, जहानाबाद में 49, कैमूर में 70, कटिहार में 96, खगड़िया में 47, किशनगंज में 79, लखीसराय में 62, मधेपुरा में 118, मधुबनी में 76, मुंगेर में 191, मुजफ्फरपुर में 192, नवादा में 44, पूर्णिया में 128, रोहतास में 79, समस्तीपुर में 162,  सारण में 192, शेखपुरा में 13, शिवहर में 8, सीतामढी में 54, सीवान में 107, सुपौल में 51, वैशाली में 118, पश्चिमी चंपारण में 96 और अन्य राज्यों से बिहार आए 66 व्यक्तियों  को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 7 लाख 68 हजार 851 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से अबतक 7 लाख 25 हजार 355 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12 हजार 121 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें