Hindi Newsबिहार न्यूज़6 dead and many injured after a bus over turned in Bihar

बिहार: सीवान में यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 लोगों की मौत, 12 घायल

बिहार के सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की...

एजेंसी सीवान।Mon, 13 May 2019 02:41 PM
share Share
Follow Us on
बिहार: सीवान में यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 लोगों की मौत, 12 घायल

बिहार के सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गोपालगंज से यात्रियों को लेकर सीवान आ रही एक बस सोमवार को अमलौरी के बीएड कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

मुफस्सिल थाना के प्रभारी धमेर्न्द्र कुमार ने बताया कि बस का अगला टायर फट जाने के कारण चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भतीर् कराया गया है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया है। कुमार ने बताया कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें