बिहार चुनाव 2020 में RJD और BJP के बीच वोटों में 3.64 फीसदी का फासला, JDU बनी तीसरी बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 में दो बड़े दलों राजद व भाजपा के बीच वोटों में हिस्सेदारी के बीच 3.64 फीसदी का अंतर रहा। राजद को 23.1 फीसदी तो भाजपा को 19.46 फीसदी वोट मिले। राजद को कुल 97 लाख 36 हजार...
बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 में दो बड़े दलों राजद व भाजपा के बीच वोटों में हिस्सेदारी के बीच 3.64 फीसदी का अंतर रहा। राजद को 23.1 फीसदी तो भाजपा को 19.46 फीसदी वोट मिले। राजद को कुल 97 लाख 36 हजार 242 वोट तो भाजपा को 82 लाख 01 हजार वोट हासिल हुये।
चुनाव आयोग के अनुसार राजद को 2005 (अक्टूबर) में प्रबल विरोध के बावजूद 23.45 फीसदी वोट मिला था। जबकि 2010 के विधानसभा चुनाव में 27.31 फीसदी वोट हासिल करने के बावजूद विपक्ष में बैठना पड़ा। 2015 के चुनाव में राजद को 80 सीटें मिली थी लेकिन 18.35 फीसदी ही वोट मिला। राजद ने 2015 की तुलना में वोट प्रतिशत में बढोतरी दर्ज की।
भाजपा को 2005 (अक्टूबर) के विधानसभा आम चुनाव में 15 फीसदी वोट हासिल हुआ था जबकि 2010 के आम चुनाव में भाजपा की सीटें बढ़ी लेकिन वोट प्रतिशत में मामूली वृद्वि हुई। इस चुनाव में भाजपा को 16.49 फीसदी वोट ही हासिल हुए। 2015 के चुनाव में भाजपा को 24.42 फीसदी वोट मिले थे जो इस बार कम हो गयी।
जदयू तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी
जदयू को पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक फीसदी कम वोट मिला और वह तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। जदयू को 2020 के विधानसभा आम चुनाव में 15.36 फीसदी वोट हासिल हुआ जबकि 2015 के आम चुनाव में 16.83 फीसदी वोट हासिल हुआ था। आयोग के अनुसार 2005 अक्टूबर में जदयू को 20.46 फीसदी वोट मिला जबकि 139 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के बाद 88 सीटों को अपने खाते में करने में कामयाब हुई थी। जबकि 2010 में जदयू का वोट प्रतिशत दोगुना के करीब बढ़ी और यह 38.77 फीसदी हो गयी थी।
लोजपा 5.66 फीसदी वोट हासिल कर एक सीट पर सिमटी
इस बार आम चुनाव में लोजपा को 5.66 फीसदी वोट हासिल हुआ लेकिन सीट मात्र एक ही प्राप्त हुआ। 2005 (अक्टूबर ) में 203 सीटों पर उम्मीदवार उतारें लेकिन मात्र 10 सीटों पर जीत मिली और 11.10 फीसदी वोट हासिल हुआ। जबकि 2010 के आम चुनाव में 75 उम्मीदवारों में मात्र 3 को ही जीत दिला सकी लेकिन वोट प्रतिशत बढ़कर 21.78 फीसदी हो गया। लेकिन 2015 में दो सीट जीतने के बावजूद वोट प्रतिशत घटकर मात्र 4.83 फीसदी हो गई थी।
कांग्रेस को 9.48 फीसदी मिले वोट
2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.48 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में सीट घटते-बढ़ते रहने के बावजूद वोट प्रतिशत पिछले 15 सालों में इकाई के अंक में ही है। 2005 (अक्टूबर) में कांग्रेस को 6.09 फीसदी तो 2010 के आम चुनाव में 8.37 फीसदी और 2015 में 6.66 फीसदी ही वोट हासिल हुए।
पिछले चार विधानसभा चुनावों में वोट प्रतिशत
प्रमुख दल ------ 2005 (अक्टूबर) ---- 2010 ------- 2015------ 2020
भाजपा ------ 15 ------- 16.49 ---------24.42------ 19.46
राजद ------- 23.45 ----- 27.31 ------ 18.35 ------ 23.1
जदयू --------- 20.46 -------38.77 ----16.83 ---------15.39
कांग्रेस ----- 6.09--------8.37 ---------6.66 ---------9.48
बसपा ------ 4.17 -------- 3.21 --------2.07--------- 1.49
सीपीआई ---- 2.09 ------- 1.69 -------1.36 ------------- 0.83
सीएमएम ----- 0.68 ------- 0.71---------0.61 ----------- 0.65
राकांपा ---- 0.79 -------- 1.82 -------0.49 --------- 0.23
सीपीआई एमएल -- 2.37 ------4.17 ------ 1.54 --------- -----
लोजपा ------- 11.10 -----21.78 ----- 4.83 ------- 5.66