Hindi Newsबिहार न्यूज़26 students of Patna College suspended Will not be able to give exams 4 hostels also sealed know what is the reason

पटना कॉलेज के 26 छात्र सस्पेंड; नहीं दे पाएंगे परीक्षा, 4 हॉस्टल भी सील, जानें क्या है वजह

पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में बमबाजी और बवाल मामले में 26 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये छात्र परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। सात ही पटना कॉलेज के सभी हॉस्टल सील कर दिए गए हैं।

वरीय संवाददाता पटनाFri, 8 Dec 2023 06:41 AM
share Share
Follow Us on

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को पटना कॉलेज के चारों छात्रावासों को अनिश्तिकाल के लिए सील कर दिया गया। विश्वविद्यालय की ओर से छात्रावास खाली करने के लिए 48 घंटें का समय दिया गया था। गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारी, पटना कॉलेज के प्राचार्य तरुण कुमार और मजिस्ट्रेट की देखरेख में मिंटो, जैक्सन, इकबाल और नदवी चारों छात्रावास को सील किया गया।

छात्रावास खाली कराने के बाद बिजली और पानी का कनेक्शन भी काट देना है। प्राचार्य प्रो. तरुण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार छात्रावास बंद करा दिया। अब विश्वविद्यालय के आदेश के बाद छात्रावास पर कुछ निर्णय लिया होगा। इधर राजभवन भी लगातार विश्वविद्यालय के एकेडमिक माहौल पर ध्यान रखे हुए हैं। छात्रावास को लेकर लगातार विश्वविद्यालय को निर्देश भी प्राप्त हो रहा है। इधर छात्रावास बंद कराए जाने से छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्र छात्रवास खोलने की मांग कर रहे हैं। कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से सभी गरीब, किसान परिवार के छात्रों को परेशानी हो रही है।

वहीं इधर जिन छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनपर कार्रवाई करने के लिए अनुशासनात्मक जांच कमेटी बनाई गई है। इस जांच कमेटी में पटना कॉलेज के प्राचार्य, सभी अधीक्षक और वार्डेन को रखा गया है। जांच आने के बाद इन आरोपी छात्रों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कैंपस में लगातार हो रही बमबाजी और मारपीट की वजज से छात्रावासों को बंद किया गया है।

बमवाजी, गोलबारी, मारपीट आदि को अंजाम देने के आरोप में नामजद 26 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। प्रॉक्टर डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि जिन-जिन छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित छात्र कक्षा और परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। पटना लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो मोहम्मद शरीफ के नेतृत्व में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित और भविष्य में चिह्नित छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी। 

राजभवन की सख्ती के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाये गये वीडियो से मारपीट करने वाले छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं, मारपीट में आरोपित दोनों पक्ष के छात्रों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पीरबहोर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। वहीं अब सभी छात्रावास के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वारदात के दौरान एक छात्रावास के छात्र अन्य से भिड़ जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें