Hindi Newsबिहार न्यूज़22 police officers including ASP transferred in Bihar 7 IAS also transferred See full list

बिहार में ASP समेत 22 पुलिस पदाधिकारी का तबादला, 7 आईएएस का भी ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 7 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। सोमवार को आइएएस अधिकारियों से संबंधित स्थानांतरण एवं पदस्थापन की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गयी।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 4 March 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 7 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। सोमवार को आइएएस अधिकारियों से संबंधित स्थानांतरण एवं पदस्थापन की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गयी। वहीं बिहार के विभिन्न अनुमंडलों एवं पुलिस महकमे में बिहार पुलिस सेवा के 22 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार नगर आयुक्त समस्तीपुर विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित कर निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है। वहीं, विभाग के अनुसार पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार की लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है। उद्योग विभाग के निदेशक, तकनीकि विकास विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है,पहले वे इसके अतिरिक्त प्रभार में थे। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरव सुमन यादव को पूर्वी  चंपारण का नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि प्रीति को डीडीसी ,खगड़िया के पद पर तैनात किया गया है।

सहकारिता विभाग के विशेष सचिव नंद किशोर को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे अभी इसके अतिरिक्त प्रभार में थे। वहीं, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

22 अनुमंडलों में डीएसपी की हुई तैनाती
बिहार के विभिन्न अनुमंडलों एवं पुलिस महकमे में बिहार पुलिस सेवा के 22 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी। इनमें सीधी नियुक्ति से आने वाले एवं इंस्पेक्टर से कार्यकारी प्रोन्नति के माध्यम से डीएसपी बनाए गए पदाधिकारी शामिल है। इनमें कार्यकारी प्रोन्नति के बाद आईजी, मगध के कार्यालय में तैनात निखिल कुमार को पटना के फतुहा अनुमंडल में डीएसपी-1 बनाया गया है।

विभाग के अनुसार लखीसराय के डीएसपी राकेश कुमार को एसटीएफ, पटना में अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, पटना में अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह को छपरा सदर का डीएसपी-1 बनाया गया है। मुकुल कुमार रंजन को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी से  खगड़िया सदर का डीएसपी-1,   अभिजीत कुमार सिंह को सीआईडी-मद्य निषेध में अपर पुलिस अधीक्षक से कटिहार सदर का डीएसपी-1, अनोज कुमार को विशेष शाखा के अपर पुलिस अधीक्षक से  नवादा सदर का डीएसपी-1,   दिवेश को  दरभंगा के यातायात डीएसपी से मधुबनी के बेनीपट्टी का डीएसपी-1, रविशंकर प्रसाद को  समस्तीपुर के पटोरी डीएसपी से सीतामढी के बेलसंड का डीएसपी, गुलशन कुमार को एसटीएफ, पटना के डीएसपी से नवादा के रजौली का डीएसपी बनाया गया है। 

वहीं, नवीन कुमार को समस्तीपुर रेल डीएसपी से बेगूसराय के मंझौल का डीएसपी, शिवम कुमार को समस्तीपुर के रोसड़ा डीएसपी से लखीसराय का डीएसपी, विवेक कुमार शर्मा को नालंदा डीएसपी (रक्षित) से समस्तीपुर के दलसिंहसराय का डीएसपी, अमरनाथ को विशेष  निगरानी इकाई के डीएसपी से सारण के मढौरा का डीएसपी-1, आनंद मोहन गुप्ता को विशेष शाखा के डीएसपी से गोपालगंज के हथुआ का डीएसपी, नेहा कुमारी को मधुबनी के बेनीपट्टी के डीएसपी से बेगूसराय के बलिया का डीएसपी, संजय कुमार पांडेय को सीआईडी डीएसपी से औरंगाबाद सदर का डीएसपी-1, मुकेश कुमार साहा को विशेष निगरानी इकाई के डीएसपी से अररिया के फारबिसगंज का डीएसपी, कृति कमल को पूर्णिया के साइबर क्राइम डीएसपी से अरवल का डीएसपी, वीरेंद्र कुमार मेधावी को एसटीएफ, पटना के डीएसपी से समस्तीपुर के पटौरी का डीएसपी, अजय कुमार को बेतिया आईजी कार्यालय में डीएसपी से कटिहार के बारसोई का डीएसपी, सुरेंद्र कुमार को मधेपुरा के डीएसपी से सुपौल का डीएसपी पद पर तैनात किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें