खतरा: बिना इलाज कोविड वार्ड से फरार हुए 16 पॉजिटिव मरीज, नोडल अधिकारी ने की पुष्टि
सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज बिना इलाज के ही फरार हो रहे हैं। बिना चिकित्सीय सलाह के 16 मरीज फरार हो गए हैं। इसकी पुष्टि कोरोना वार्ड के नोडल अफसर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा की ओर से जारी...
सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज बिना इलाज के ही फरार हो रहे हैं। बिना चिकित्सीय सलाह के 16 मरीज फरार हो गए हैं। इसकी पुष्टि कोरोना वार्ड के नोडल अफसर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा की ओर से जारी बुलेटिन में की गई है। रिपोर्ट में यह दर्ज है कि शनिवार तक 16 मरीज लाम हो गये हैं।
लामा का मतलब होता है लिव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस। कोविड वार्ड में भर्ती 16 मरीज इलाज पूरा होने से पूर्व ही बिना किसी चिकित्सीय सलाह के वार्ड छोड़ कर चले गये हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार तक 17 मरीजों को डेडिकेटेड केयर हॉस्पिटल से दूसरे जगह बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को मात्र एक मरीज को डेडीकेटेड केयर हॉस्पिटल से रेफर किया गया है। कोरोना वार्ड में अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 33 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। कोविड वार्ड में भर्ती दो तिहाई मरीज फ्लो ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यहां भर्ती 15 मरीज पाइप लाइन के सहारे ऑक्सीजन ले रहे हैं तो एक मरीज कंसेंट्रेटर और एक मरीज सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन प्राप्त कर रहा है। सदर अस्पताल के कोविड वार्ड के 30 बेड में से 18 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 12 बेड खाली हैं।