पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में हरियाणा से नालंदा जा रही प्रवासी मजदूरों से भरी बस टैंकर से टकराई, 15 मजदूर घायल
मठबनवारी मदर डेयरी प्लांट के समीप प्रवासी मजदूरों से भरी बस टैंकर से टकरा गई। जिसमें 15 मजदूर जख्मी हो गए। वहीं चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। बस पर...
मठबनवारी मदर डेयरी प्लांट के समीप प्रवासी मजदूरों से भरी बस टैंकर से टकरा गई। जिसमें 15 मजदूर जख्मी हो गए। वहीं चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। बस पर करीब 100 मजदूर व उनके छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे। सभी हरियाणा में बादली के चिमनी में अपने परिवार सहित मजदूरी करते थे। बस हरियाणा बादली से नालंदा के जगदीशपुर त्यागी जा रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार रात्रि एक बजे बस एनएच पर खड़ी टैंकर से टकरा गई। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक घायल होकर बस केविन में फंस गया ।
घायलों में साधु माझी, पंकज माझी, सुनील साह, हरि माझी, उपेन्द्र माझी, तुलसी माझी, ममता देवी, सोना देवी, परतोष कुमार, प्रीतम कुमार, सोनी देवी सहित 15 लोग शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस फंसे चालक को इलाज के लिए भेजी व बस को थाने लाई। वहीं घायल सभी प्रवासियों को घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। चार घंटे के बाद ग्रामीणों ने घायल प्रवासियों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस के रवैया से नाराज प्रवासी मजदूरों ने एनएच जाम कर दिया व बस से उनके गांव पहुंचाने की मांग करने लगे। बाद में प्रशासन द्वारा दो बसों का इंतजाम कर प्रवासियों को भेजा गया। उंसके बाद जाम हटा व साढ़े पांच घंटे बाद आवागमन शुरू हुआ। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बस मालिक व चालक पर एफआईआर की जाएगी।