Hindi Newsबिहार न्यूज़12 solvers from Bihar arrested in UP constable recruitment exam some station master and some posted in ITBP

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में बिहार के 12 सॉल्वर गिरफ्तार, कोई स्टेशन मास्टर तो कोई ITBP में तैनात

यूपी में 17 फरवरी को आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में STF ने बिहार के 12 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक स्टेशन मास्टर और एक ITBP में तैनात है। कई क्रेंद्रों से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 Feb 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार को कई शहरों में बिहार के अलग-अलग जिलों के 12 सॉल्वर पकड़े गए। इनमें पटना जिले के दो शामिल हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल से आठ साल्वर समेत 20 शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। मुरादाबाद और बिजनौर में बिहार के तीन लोगों को पकड़ा गया है। मैनपुरी में बिहटा (इब्राहिमपुर) के अमित कुमार को पकड़ा गया। वह कुरावली के अशुंल के स्थान पर परीक्षा देने आया था। अंशुल आईटीबीपी में नौकरी कर रहा है।

एसटीएफ की कार्रवाई में गोरखपुर से पकड़े गए सॉल्वर की पहचान नवादा निवासी अंजनी कुमार के रूप में हुई। वह दुर्गेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। अंजनी रेलवे में समस्तीपुर के सिंधियाघाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर है। उसे 30 हजार रुपए एडवांस मिला था। संतकबीरनगर में पकड़े गए सॉल्वर की पहचान रोहतास के बिक्रमगंज के जूनी निवासी प्रशांत कुमार उर्फ सिंकू के रूप में हुई।

बिहटा चौक निवासी अभिषेक रंजन को भी गिरफ्तार किया गया है। देवरिया में मुंगेर के कासिम बाजार निवासी चंद्रभूषण सिंह को पकड़ा गया है। बिजनौर में पूर्वी चंपारण के अभिनव आलोक गिरफ्तार किया गया। मुरादाबाद में सीतामढ़ी निवासी सॉल्वर अवनीश पकड़ाया। इसके अलावा सिद्धार्थनगर में सॉल्वर अर्जुन यादव ( लौकहा मधुबनी), सिंटू ( मटियो शाहपुर, अत्रि, गया), विकास कुमार (पाई बिगहा, बेलागंज), विक्की आनंद (गांधीगंज, हरपुर, मुंगेर ) व अभिषेक रंजन ( बिहटा) पकड़े गए। वहीं एक मध्यस्थ अनवारुल (लौकहा मधुबनी) को पकड़ा गया। बिहटा के दो युवक भी दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा

अगला लेखऐप पर पढ़ें