Hindi Newsबिहार न्यूज़1 crore to mosque in riots Politics over compensation after buxar train accident Giriraj Singh said Nitish Kumar should not distribute charity

मस्जिद को दंगे में 1 करोड़... रेल हादसे के बाद मुआवजे को लेकर सियासत, गिरिराज सिंह बोले- खैरात ना बांटे नीतीश कुमार

बक्सर में हुए रेल हादसे के बाद अब मुआवजे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की तो बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Oct 2023 03:46 PM
share Share

बक्सर रेल हादसे के बाद अब मुआवजे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खैरात ना बांटे। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मैं आपकी संवेदना जानता हूं। आपकी संवेदना जागती है मस्जिद में, यहां नहीं जगता है। यहां तो आपकी आत्मीयता भी नहीं जागती है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि संवेदना पैसों का ना दिखाएं, ये अच्छा नहीं लगता है। 

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मैं आपकी संवेदना जानता हूं। आपकी संवेदना जागती है मस्जिद में, यहां नहीं जगता है। यहां तो आपकी आत्मीयता भी नहीं जागती है। आत्मीयता के नाम पर मैंने देखा कि रेल हादसे के बाद उस राज्य के मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री को छोड़िए कोई एक मंत्री भी नहीं पहुंचा। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि संवेदना पैसों का ना दिखाएं, ये अच्छा नहीं लगता है।

इस बीच बक्सर रेल हादसे के मृतक आश्रितों और घायलों को मुआवजा राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। चार मृतकों में से तीन के आश्रितों को बिहार सरकार की ओर से चार लाख रुपये दिए गए हैं। चौथे के परिजनों के आते ही मुआवजा दे दिया जाएगा। मरने वालों में दो असम, एक बिहार के किशनगंज और एक राजस्थान के थे।  आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 29 घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अन्य का उपचार चल रहा है। बुधवार रात रघुनाथपुर के पास हादसे में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इसमें 4 की मौत हुई थी, 78 घायल हुए थे।

इस बीच रेलवे की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि आज देर रात तक घटनास्थल पर रेल पटरियां दुरुस्त हो सकेंगी। राजेंद्र नगर नई दिल्ली तेजस, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध, विक्रमशिला समेत तीन दर्जन ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेंगी। गया व सासाराम मार्ग से ट्रेनों को चलाया जा रहा है। रेल हादसे के कारण अब तक दर्जन भर ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। वहीं पटना-गया रेल लाइन की ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें