आयकर विभाग ने बिहार के दो शैक्षणिक संस्थान समूहों और इनसे जुड़े ट्रस्ट समेत इनके करीब दो दर्जन ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की। यहां से कई संवेदनशील दस्तावेज, जमीन व निवेश के कागजात मिले हैं। कई ऐसे कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनसे टीम को आयकर चोरी की आशंका है। कटिहार मेडिकल कॉलेज और पटना, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया स्थित मिलिया शिक्षण ट्रस्ट के ठिकानों पर छापेमारी देर रात तक चलती रही। छापेमारी अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है। कटिहार मेडिकल कॉलेज राजद के राज्यसभा सांसद मो. अफाक आलम का है जबकि, मिलिया शिक्षण ट्रस्ट के निदेशक ए. इमाम हैं।
बुधवार को तलाशी के दौरान दोनों शैक्षणिक संस्थानों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अब तक की तलाशी में लगभग एक करोड़ रुपये मिलने की भी सूचना है, लेकिन अभी राशि की पुष्टि नहीं हो रही है। पूर्णिया, किशनगंज व भागलपुर में शिक्षण से जुड़ी मिलिया इंस्टीट्यूट के निदेशक के आवास समेत आधा दर्जन ठिकानों पर बुधवार को आयकर टीम ने सघन छापेमारी की। ऐसी आशंका है कि दोनों संस्थानों ने अपनी आय कम करके टैक्स जमा किया है। फिलहाल इनका आकलन किया जा रहा है। टीम ने पूर्णिया में रामबाग और कसबा और किशनगंज के भेरियाडांगी में मिलिया इंस्टीट्यूट के शिक्षण संस्थान के कार्यालय में सुबह से दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
अररिया में जीरोमाइल स्थित मिलिया इंस्टीच्यूट के इंटर व डिग्री कॉलेज में भी कार्यालय पहुंचकर आयकर टीम ने दस्तावेजों की छानबीन की। जांच टीम ने भागलपुर में मिलिया इंस्टीच्यूट के कॉन्वेंट स्कूल में भी आयकर टीम ने पहुंचकर पड़ताल की। आयकर जांच के दौरान तीनों जिलों में अलग-अलग विभिन्न टीमों में तीन दर्जन से ज्यादा आयकर अधिकारी शामिल थे। पटना के पुरानी जक्कनपुर इलाके में मौजूद अशोका पैलेस में मिलिया शिक्षण संस्थान के कार्यालय और कैंप कार्यालय में भी आयकर की टीम ने तलाशी ली। मिलिया ट्रस्ट के अंतर्गत विशेष रूप से उत्तर बिहार में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, बीएड ट्रेनिंग संस्थान समेत 10 से 12 शिक्षण संस्थान हैं।
पूर्णिया में सुबह छह बजे से संस्थान के निदेशक असद इमाम समेत उनके अन्य सहयोगी के घरों पर टीम ने जांच शुरू की। कसबा व रामबाग में छापेमारी देर शाम तक जारी थी। विदेशी फंडिंग समेत कई अन्य बिंदुओं पर आयकर विभाग की टीम के द्वारा काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। किशनगंज ब्लॉक के समीप भेरियाडांगी स्थित मिलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व मिलिया पोलटेक्निक में बुधवार को आयकर विभाग की टीम के द्वारा कागजातों की जांच की गई। जांच के दौरान मिलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व मिलिया पोलटेक्निक के डिप्टी डायरेक्टर भी मौजूद थे। मिलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व मिलिया पोलटेक्निक के डिप्टी डायरेक्टर दानिश इकबाल ने कहा कि ये आईटी की रुटीन जांच चल रही है।मिलिया इंस्टिट्यूट के निदेशक पूर्व में निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस के टिकट पर एमएलसी का भी उम्मीदवार पूर्व में रहे हैं। जमीन हड़पने समेत कई अन्य तरह के भी आरोप इन पर लगे हैं।
संचालक के घर से मिले कई खातों के पासबुक
पूर्णिया के शिक्षण संस्थान मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से मुजफ्फरपुर के जेल चौक के पास संचालित मिलिया कन्वेंट इंग्लिश स्कूल पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने स्कूल संचालक के करीबियों से भी पूछताछ की। स्कूल पर छापेमारी से पहले आयकर टीम ने संचालक अफजल इमाम के बनारस बैंक चौक के विवाह भवन गली स्थित घर पर भी छापा मारा। घर से कई बैंक खातों के पासबुक और प्रॉपर्टी के कागजात टीम ने जब्त किए। इस दौरान घर के सदस्यों का मोबाइल जब्त कर लिया गया था। इसके बाद आईटी टीम स्कूल पहुंची। मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के शिक्षण संस्थान का भवन बनाने के लिए चंदवारा घाट मोहल्ला में दो एकड़ जमीन पर शिलान्यास किया गया था। उस पर संस्था का बोर्ड लगा है। आयकर टीम ने इस प्लॉट को भी मौके पर जाकर देखा।
कौन हैं असद इमाम
असद इमाम पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र बाड़ीहाट का स्थाई निवासी है। उन्हें कोसी और सीमांचल के जिलों में बड़े शिक्षाविद के रूप में लोग जानते हैं। पूर्व में यह होमियोपैथिक के निजी चिकित्सक थे। बाद में बीएड कॉलेज खोलने के साथ इंजीनियरिंग , मिलिया इंस्टिट्यूट समेत कई संस्थान के संचालक बने। जिले में आधे दर्जन से अधिक बड़े संस्थान उनके पास हैं। 30 साल से कई निजी शिक्षण संस्थान उनके द्वारा संचालित किए जाते हैं। सभी संस्थान में कुल मिलाकर 5000 से अधिक छात्र हैं।