Hindi Newsबिहार न्यूज़सिपाही भर्ती के बाद बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों पर होगी बहाली, विज्ञापन जल्द

सिपाही भर्ती के बाद बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों पर होगी बहाली, विज्ञापन जल्द

हिन्दुस्तान पटनाSat, 16 Sep 2023 08:22 AM
share Share

Bihar Police Recruitment 2023: बिहार पुलिस में दारोगा बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 21,391 पदों पर हो रही सिपाही हो रही भर्ती के बाद दारोगा दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसका विज्ञापन जल्द ही जारी होने के आसार हैं। यह मामला पिछले पांच महीने से रोस्टर क्लियरेंस में फंसा हुआ था। मगर तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए इस महीने रोस्टर क्लियर होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही अक्टूबर माह में विज्ञापन प्रकाशित करते हुए नवंबर-दिसंबर में परीक्षा लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दारोगा बहाली को लेकर पहले तैयार किए गए रोस्टर में दिव्यांगों को आरक्षण का प्रावधान किया गया था। लेकिन, पुलिस बहाली में इसका प्रावधान नहीं होने की वजह से रोस्टर को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो एसआई पद का सृजन करके बहाली निकालने पर विचार किया जा रहा है। 

रोस्टर क्लियरेंस के बाद इसे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजा जायेगा, जहां से विज्ञापन जारी होगा।  21391 सिपाहियों के तुरंत बाद ही 1275 दरोगा की बहाली को लेकर विज्ञापन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी। वर्तमान में 21391 सिपाही की बहाली को लेकर आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई है। लिखित परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें