Hindi Newsबिहार न्यूज़SP of many districts including Patna SSP changed 62 IPS of Bihar transferred

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल; पटना SSP समेत कई जिलों के कप्तान बदले, 62 आईपीएस का ट्रांसफर

बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 62 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को एडीजी (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Dec 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल; पटना SSP समेत कई जिलों के कप्तान बदले, 62 आईपीएस का ट्रांसफर

नए साल से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। जिसमें पटना एसएसपी समेत कई जिलों के कप्तानों का ट्रांसफर हुआ है। अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी बनाया गया है, जबकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को सीआईडी (कमजोर वर्ग) का एडीजी, एडीजी (एसटीएफ) अमृत राज को एडीजी (सुरक्षा) तथा आईजी (आतंकवाद निरोधक दस्ता) शालीन को आईजी (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूर्णिया के आईजी राकेश राठी को पटन में आईजी (तकनीकी सेवाएं एवं संचार) एवं आईजी (ईओयू) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार आईजी (बिहार मानवाधिकार आयोग), आईजी (मुख्यालय) विनय कुमार को आईजी (अभियान) एवं आईजी (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

सीआईडी आईजी पी कन्नन को आईजी (रेल) के अलावा नव प्रोन्नत आईजी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीआईडी (डकैती निरोध) डीआईजी दलजीत सिंह को आईजी (सीआईडी), डीआईजी (पूर्वीय क्षेत्र, भागलपुर) के विवेक कुमार को भागलपुर का आईजी, डीआईजी (कार्मिक) रंजीत कुमार मिश्रा को आईजी (बिसैप), मुंगेर डीआईजी संजय कुमार को ईओयू में डीआईजी (साइबर क्राइम), बेगूसराय के डीआईजी विकास कुमार को विशेष निगरानी इकाई में डीआईजी, शाहाबाद (डिहरी ऑन सोन) के डीआईजी नवीन चंद्र झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआईजी, मुजफ्फरपुर (तिरहुत क्षेत्र) डीआईजी बाबू राम को डीआईजी (कार्मिक) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) का डीआईजी जयंत कांत को सीआईडी का डीआईजी बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें