Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Someone swore falsely again Without taking name Rohini Acharya targeted CM Nitish

'किसी ने फिर झूठी कसम खाई...' बिना नाम लिए रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। और कहा कि किसी ने फिर से झूठी कसम खाई, अब कहीं नहीं जाएंगे , तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे, कौन विश्वास करेगा, जो करेगा वो धोखा खाएगा। दरअसल नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में फिर से इधर-उधर नहीं जाने की बात कही थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 12:55 PM
share Share

आरजेडी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। और उस बयान को तंज कसा है। जिसमें नीतीश ने कहा था कि वो अब इधर से उधर नहीं जाएंगे। इसी पर रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। और बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। रोहिणी ने कहा कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा !

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा कि कल तीज के दिन 'किसी' ने फिर से झूठी कसम खाई, अब कहीं नहीं जाएंगे , 'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , 'तेरा' साथ ही निभाएंगे "कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा !

दरअसल नीतीश कुमार कई बार खुले मंच पर कह चुके हैं कि वो अब वो इधर-उधर नहीं जाएंगे। और एनडीए के सहयोगी बनकर रहेंगे। ये बात उन्होने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में पीएम मोदी के सामने भी दोहराई थी। और अब एक बार फिर शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में भी कही। कि अब इधर-उधर नहीं जाना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार क्या करती थी, मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया। हमारा शुरू से ही रिश्ता था, 1995 से ये चल रहा है। बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब नहीं होगा। कभी यहां तो कभी दिल्ली में उनका झूठा पर्चा छपता रहता है। एक बार फिर से नीतीश ने एनडीए से महागठबंधन में वापस नहीं जाने की बात कही है। जिस पर रोहिणी आचार्य ने तंज कसा है।

इससे पहले भी जब नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे, तब भी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला था। आपको बता दें रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से वो हार गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें