Hindi Newsबिहार न्यूज़Smart meters were fine when here When went there its bad Energy Minister reply to the opposition

जब इधर थे तो स्मार्ट मीटर ठीक था, उधर गए तो खराबी दिख रही; ऊर्जा मंत्री का विपक्ष को जवाब

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बवाल काटा। इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर घोटाल की जांच की मांग की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इधर थे तो स्मार्ट मीटर ठीक था, उधर गए तो खराबी दिख रही।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्वकाल के दौरान ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बवाल काटा। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर घोटाले की जांच सदन की विशेष समिति बनाकर करने की मांग की। जिसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लोग इधर थे, तब स्मार्ट मीटर में कोई खराबी नहीं थी। और जब उधर गए थे खराबी दिख रही है। ज्ञान की पराकाष्ठा बढ़ गई है। इसका कोई जवाब नहीं है।

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि जब अक्टूबर-नवंबर में लगभग सभी घरों में एससी बंद रहते हैं, तो अधिक वसूली के लिए सर्वर डाउन करके पिछले महीनों की औसत बिलिंग की जाती है। क्या पिछले तीन महीनों की औसत बिलिंग के बदले अगले तीन महीनों की बिलिंग करने का आदेश देंगे। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने समस्या का संज्ञान लेने की बात कही।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्मार्ट मीटर पर विपक्ष का हंगामा

वहीं कांग्रेस विधायक की स्मार्ट प्री मीटर घोटाले की जांच सदन की विशेष समिति से कराने की मांग पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लोग इधर थे, तब स्मार्ट मीटर में कोई खराबी नहीं थी। और जब उधर गए थे खराबी दिख रही है। ज्ञान की पराकाष्ठा बढ़ गई है, इसका कोई जवाब नहीं है। आपको बता दें हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें