जब इधर थे तो स्मार्ट मीटर ठीक था, उधर गए तो खराबी दिख रही; ऊर्जा मंत्री का विपक्ष को जवाब
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बवाल काटा। इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर घोटाल की जांच की मांग की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इधर थे तो स्मार्ट मीटर ठीक था, उधर गए तो खराबी दिख रही।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्वकाल के दौरान ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बवाल काटा। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर घोटाले की जांच सदन की विशेष समिति बनाकर करने की मांग की। जिसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लोग इधर थे, तब स्मार्ट मीटर में कोई खराबी नहीं थी। और जब उधर गए थे खराबी दिख रही है। ज्ञान की पराकाष्ठा बढ़ गई है। इसका कोई जवाब नहीं है।
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि जब अक्टूबर-नवंबर में लगभग सभी घरों में एससी बंद रहते हैं, तो अधिक वसूली के लिए सर्वर डाउन करके पिछले महीनों की औसत बिलिंग की जाती है। क्या पिछले तीन महीनों की औसत बिलिंग के बदले अगले तीन महीनों की बिलिंग करने का आदेश देंगे। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने समस्या का संज्ञान लेने की बात कही।
वहीं कांग्रेस विधायक की स्मार्ट प्री मीटर घोटाले की जांच सदन की विशेष समिति से कराने की मांग पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ये लोग इधर थे, तब स्मार्ट मीटर में कोई खराबी नहीं थी। और जब उधर गए थे खराबी दिख रही है। ज्ञान की पराकाष्ठा बढ़ गई है, इसका कोई जवाब नहीं है। आपको बता दें हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।