जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में रखी बात
गोरेयकोठी, एक संवाददाता।हत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांच

गोरेयकोठी, एक संवाददाता। भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में यूनिट-3 से निकेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार शाह एवं वंदना कुमारी ने भाग लिया, जबकि यूनिट-2 से कुमकुम कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए तत्कालीन प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह के निर्देशन में विशेष तैयारी कराई गई थी। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-3 के कार्यक्रम पदाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्यार्थियों को मंच पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को इस विषय पर अभ्यास भी कराया। यूनिट-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उमाशंकर पासवान ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।