हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

टेंट लगाने का काम करता था युवकपाइप हाई वोल्टेज तार में सटते ही तेज धमाके के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। जिसके चलते लोग इधर-उधर भागने लगे। मृत युवक बाजार के राजकिशोर मांझी का पुत्र निक्कू मांझी था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 27 Oct 2020 07:40 PM
share Share

नौतन बाजार में टेन्ट लगाने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके चलते बाजार में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी। टेन्ट का पाइप हाई वोल्टेज तार में सटते ही तेज धमाके के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। जिसके चलते लोग इधर-उधर भागने लगे। मृत युवक बाजार के राजकिशोर मांझी का पुत्र निक्कू मांझी था। परिजनों ने बताया कि नौतन बाजार में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान टेंट लगाया गया था। कार्यक्रम समापन के बाद शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास टेंट मालिक का 20 वर्षीय पुत्र निक्कू मांझी द्वारा टेंट को हटाया जा रहा था। इसी क्रम में टेंट का पाइप हाई वोल्टेज बिजली के तार से सट गया। जिसके कारण युवक बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर, शव को परिजनों को सौंप दिया। मृत युवक इंटरमीडिएट पास कर स्नातक की पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। अपने पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां बार-बार बेहोश हो जा रही है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें