अजगर के काटने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
रघुनाथपुर के गभीरार गांव में एक युवक कृपाल साह को अजगर के बच्चे के साथ खेलने के दौरान सांप ने काट लिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर, दो दिनों बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान परिवार के लोगों ने...
रघुनाथपुर। थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में सांप से खेलने और उसके साथ शरारत करने के दौरान एक युवक को दो दिन पहले सांप के काट लिया था। इसका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मृतक गभीरार का कृपाल साह था। घटना के संबंध में बताया गया है कि भूंजा भूनने वाले घोंसार के पास लकड़ी में एक अजगर सांप का बच्चा छिपा हुआ था। कृपाल साह अजगर के बच्चे को हाथ में लेकर उछालने व उसके साथ खेलने लगा। वहां पर खड़े लोगों और परिवार जनों के बार-बार मना करने की बात को वह अनसुना कर रहा था। इस बीच अजगर के बच्चे ने कृपाल साह के हाथ को अचानक से पकड़ लिया और गहरा काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिनों तक चले इलाज के बाद बुधवार की दोपहर में कृपाल साह की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।