Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsYouth Assaulted Over Payment Dispute in Hussainganj - FIR Filed

लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

हुसैनगंज के सरेया निवासी एक युवक के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई। युवक की मां ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, पड़ोस के व्यक्ति ने युवक को काम पर रखा था...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरेया निवासी एक युवक के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक की मां शिला देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को मारपीट का अभियुक्त बनाया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन वर्ष पूर्व हरिहांस गांव में मोबाइल एवं साइबर दुकान खोला था जिसमें उनके नाबालिग पुत्र को काम के लिए रखा और मेहनताना 10 हजार मासिक तय हुआ था। छह माह दुकान चलाने के बाद उक्त व्यक्ति ने दुकान घाटे में बताकर बंद कर दिया और काम करने वाले युवक का मेहनताना भी नहीं दिया बल्कि घाटे का जिम्मेवार युवक को बताकर 12 हजार की मांग करने लगा।

इसी बात को लेकर जब युवक 25 अप्रैल को कुशीनगर बारात गया हुआ था तो वह बारात में ही रुपए की लेनदेन को लेकर पड़ोस के व्यक्ति ने उस युवक के साथ मारपीट की। जब वापस आने पर युवक के परिजन पूछताछ के लिए गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सभी घायलों का इलाज हुसैनगंज सीएचसी में कराया गया। इस संबंध में आवेदन देकर महिला ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट का अभियुक्त बनाया है। हुसैनगंज थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें