Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsYCC Cricket Tournament to Kick Off on January 13 in Hasanpura

वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से

हसनपुरा में 13 जनवरी से वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 12 वर्षों से यह भव्य टूर्नामेंट जारी है, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच असांव बिजुलिया और मितवार के बीच होगा। विजेता को 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 7 Jan 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा। प्रखंड के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 13 जनवरी से वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य संचालक राजद के पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि लगातार 12 सालों की तरह इस साल भी भव्य टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। जिसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। पहला उद्घाटन मैच 13 जनवरी से शुरू होगा। पहला मैच असांव बिजुलिया बनाम मितवार के बीच खेला जाएगा। मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही होंगे। वहीं अन्य मैच 14 जनवरी, 15 जनवरी, 16 जनवरी को है। जबकि पहला सेमीफाइनल 18 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी तथा फाइनल 26 जनवरी को रखा गया है। विजेता टीम को 25 हजार नगद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कॉमेंटेटर उपेन्द्र पांडेय के अलावा सहयोगियों में वीरेंद्र यादव, जलाल अहमद, सतीश यादव, संदीप यादव, सल्लू खान, शेख अरमान, सोनू कुमार, शबाब, नवीन कुमार, रंजीत कुमार व अन्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें