वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से।
हसनपुरा के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर 13 जनवरी से वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन मैच असांव बिजूलिया और मितवार के बीच खेला जाएगा। विजेता को 25...
हसनपुरा। प्रखंड के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 13 जनवरी से वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य संचालक राजद के पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि लगातार 12 सालों की तरह इस साल भी भव्य टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। जिसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। पहला उद्घाटन मैच 13 जनवरी से शुरू होगा। पहला मैच असांव बिजूलिया बनाम मितवार के बीच खेला जाएगा। मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही होंगे। अन्य मैच 14 जनवरी, 15 जनवरी, 16 जनवरी को है। जबकि पहला सेमीफाइनल 18 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी तथा फाइनल 26 जनवरी को रखा गया है। विजेता टीम को 25 हजार नगद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्राफी प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।