चौथा क्वार्टर फाइनल मैच संतोष इलेवन दुबई जीता
हसनपुरा में चल रहे वाईसीसी टड़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच संतोष इलेवन दुबई और दारौंदा टीम के बीच खेला गया। संतोष इलेवन ने 218 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि दारौंदा 140 रन ही बना सकी।...
हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे वाईसीसी टड़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। यह मैच संतोष इलेवन दुबई बनाम दारौंदा टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस जीतकर संतोष इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 218 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी दारौंदा की टीम 140 रन ही बना सकी। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच संतोष इलेवन के टीम के खिलाड़ी रंजीत यादव को दिया गया। वहीं मुख्य संचालक राजद के पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि लगातार बारह सालों यह टूर्नामेंट चल रहा है। जहां इसका पहला सेमीफाइनल 18 जनवरी व दूसरा सेमीफाइनल 19 जनवरी तथा फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा। जहां विजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कॉमेंटेटर उपेन्द्र पांडेय के अलावा सहयोगियों में वीरेंद्र यादव, जलाल अहमद, सतीश यादव, संदीप यादव, सल्लू खान, शेख अरमान, सोनू गुप्ता, शबाब, नवीन कुमार, रंजीत कुमार सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।