मलेरिया बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी रैली
सीवान में सदर अस्पताल में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया बीमारी से हर साल लाखों लोग संक्रमित होते हैं। इस वर्ष जनवरी से मार्च तक केवल 03 मलेरिया...

सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया बीमारी विगत कई वर्षों से लोगों को अपना शिकार बनाती आ रही है। इसको लेकर प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मलेरिया बीमारी के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोग मलेरिया बीमारी से संक्रमित होते हैं। कहा कि विश्व मलेरिया दिवस थीम के तहत संगोष्ठी सह प्रचार प्रसार को लेकर रणनीति बनाई गई है। इस दौरान जिला एवं प्रखंडों स्तर पर संबंधित विभागों, समुदायों एवं वर्ग समूहों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर विश्व मलेरिया दिवस पर विभिन्न प्रकार के माध्यमों से प्रचार- प्रसार करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिले में अगले महीने होने वाले मलेरिया माह के दौरान व्यापक रूप से स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर जागरूक किया जाना है। मौके पर सीडीओ डॉ. अशोक कुमार, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम विशाल कुमार, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार, डीवीबीडीसीओ नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ विकास कुमार और कुंदन कुमार और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि जिले के हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गायघाट में गठित रोगी हितधारक मंच सदस्य में सीएचओ अमरजीत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान एएनएम अर्चना कुमारी, आशा कार्यकर्ता पुनिता देवी, नीतू देवी और दुर्गावती देवी, आंगनबाड़ी सेविका मीनू देवी के अलावा फाइलेरिया मरीज धन कुमारी, पूजा देवी और दुर्गा लाल सोनी के साथ- साथ विद्यालय के 14 शिक्षक और 223 बच्चों ने भाग लिया। इस तरह से सहुली गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गठित पीएसपी सदस्य सह सीएचओ कुमारी प्रीति के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता नीतू देवी, विकास मित्र पूनम देवी, समाजसेवी संतोष राम, शिक्षक के अलावा सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। बीते वर्ष 11 मलेरिया के मरीज मिले थे डीवीबीडीसीओ ने बताया कि फेलसीपेरम मलेरिया (दिमागी मलेरिया) की अवस्था में तेज बुखार, खून की कमी, दिमाग पर बुखार का चढ़ जाना, फेफड़े में सूजन की शिकायत के साथ ही पीलिया एवं गुर्दे की खराबी फेलसीपेरम मलेरिया की मुख्य पहचान होती है। हालांकि विगत वर्ष 2024 में केवल 11 मलेरिया के मरीज मिले थे, जिनका सरकारी अस्पताल के चिकित्सको द्वारा उपचार होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए थे। लेकिन इस वर्ष अभी तक यानी जनवरी से मार्च तक मात्र 03 मलेरिया के मरीज पाए गए हैं। इसमें आंदर, जीरादेई और दारौंदा प्रखंड में एक- एक रोगियों की पहचान हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।