उसरी खुर्द पंचायत में हुआ महिला संवाद।
हसनपुरा, एक संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत में शुक्रवार को नित्य ग्राम संगठनों के नेतृत्व में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह, जिला जीविका कार्यालय से प्रबंधक जॉब्स, क्षेत्रीय समन्वय सुमन कुमार, सामुदायिक समन्वय अभिषेक कुमार, मोहम्मद अजहर के द्वारा किया गया। महिला संवाद में लगभग 200 से भी अधिक दीदियां विभिन्न वार्डो से उपस्थित हुई। जिसमें सभी सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है विभिन्न योजनाओं जैसे साइकिल योजना,पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल जल योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, शौचालय योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और भी अन्य योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी वाहन द्वारा वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
मौजूद दीदियों से योजनाओं के लाभुक दीदियों से अनुभव साझा किया गया। साथ ही उपस्थित दीदियों से उनके पंचायत, ग्राम में आवश्यक मुद्दों के बारे में उनके जानकारी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।