निदेशक पर्षद पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
बड़हरिया में समृद्धि जीविका महिला विकास सवालंबी समिति के निदेशक पद के चुनाव के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इनमें सामान्य, बीसी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। बीडीओ...
बड़हरिया। समृद्धि जीविका महिला विकास सवालंबी समिति के निदेशक पर्षद पद के चुनाव के लिए जीविका दीदियों ने नामांकन किया। जिसमें 12 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ संदीप कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी से के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें निदेशक पर्षद पद के लिए के लिए कुसुम देवी, रीना देवी, प्रभावती देवी, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, ललिता देवी सामान्य वर्ग से नामांकन पत्र जमा किया। वहीं बीसी वर्ग से रीना देवी, धनवाती देवी ने नामांकन पत्र जमा किया। वही ओबीसी से पुष्पा कुमारी और कृष्णावती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीडीओ संदीप कुमार ने बताया को सवालबी समिति के निदेशक पर्षद पद के चुनाव से जीविका दीदी अपने समूह में बेहतर काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।