आंदर से दो दिनों से लापता शिक्षिका का सरयू के घाट पर मिला शव
गुठनी के दरौली थाना क्षेत्र के मलपुरवा घाट से रविवार सुबह पुलिस ने सरयू नदी किनारे से 54 वर्षीय शिक्षिका पुष्पा रानी का शव बरामद किया। परिजनों ने बताया कि महिला 12 नवंबर से लापता थी। पुलिस पोस्टमार्टम...
गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र स्थित मलपुरवा घाट से रविवार की सुबह पुलिस ने सरयू नदी किनारे से महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने महिला की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के चितौर गांव निवासी पुष्पा रानी (54) वर्ष के रूप में की है। घटना की जानकारी लोगो को तब हुई , जब स्टीमर पर बैठने के लिए लोग मलपुरवा घाट पर जा रहे थे। तब महिला का शव उपलता हुआ देखा। पुलिस का कहना था कि परिजन को सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किया। मृतक के बेटे उज्ज्वल कुमार और पड़ोसियों ने इसकी सूचना प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी के गहरे पानी से बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि महिला के मौत का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, परिजनों द्वारा लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा इस बात की है कि महिला 12 नवंबर की शाम से ही घर से लापता हो गई थी। जिसको ढूंढने के लिए परिजन तीन दिनों से काफी परेशान थे । नदी से शव बरामद होने के बाद डूबने की आशंका दरौली थाना क्षेत्र के मलपुरवा घाट से रविवार की सुबह शिक्षिका का शव बरामद हुआ। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर महिला का शव यहां कैसे पहुंच गया। वहीं, पुलिस मौत के उस बिंदु की भी जांच कर रही है की कहीं नहाने के क्रम में उसका पर तो गहरे पानी में नहीं फिसल गया। इससे वह नदी में डूब गई। वहीं परिजन भी नदी में डूबने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। परिजनों को इस बात की आशंका है कि वह गांव से स्नान करने के लिए आई थी। कहीं पैर फिसलने से तो वह नहीं डूब गई। चितौर गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में थी शिक्षिका दरौली थाना क्षेत्र के मलपुरवा घाट से रविवार की सुबह महिला का शव सरयू नदी किनारे पानी से बरामद हुआ। उसकी पहचान आंदर थाना क्षेत्र के चितौर गांव निवासी पुष्पा रानी (54) वर्ष के रूप में की गई। वह चितौर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। उसके पति की मौत दो साल पहले हो गई थी। उसके परिवार में उसका इकलौता बेटा उज्ज्वल कुमार है। घटना के बाद वह अपनी मां के शव से लिपट कर रो रहा था। क्या कहते हैं थानेदार दरौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या हो सकता हैं। पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।