Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWoman Gives Birth on Train Shocking Incident on Amritsar to Jaynagar Route

अंबाला से समस्तीपुर जा रही शहीद एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी

सीवान में शुक्रवार को अमृतसर जंक्शन से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता सरिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेन के अन्य यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
 अंबाला से समस्तीपुर जा रही शहीद एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर अमृतसर जंक्शन से जयनगर को जा रही गाड़ी संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता सरिता देवी अपने पति के साथ रंजीत पासवान के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी। इस घटना के बाद प्रसूता को स्थानीय जंक्शन पर उतारकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि प्रसूता सरिता देवी गर्भवती थी और वह अपने परिजन के साथ शहीद एक्सप्रेस से अंबाला से समस्तीपुर लौट रही थी। इस दौरान जैसे ही ट्रेन देवरिया स्टेशन को पार की इसे प्रसव पीड़ा होने लगी। बाद में इस घटना की जानकारी रेलवे पदाधिकारियों को दी गयी। रेलवे की ओर से सीवान जंक्शन पर ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले से एंबुलेंस सहित अन्य इंतजाम कर दिया गया। वहीं, ट्रेन के डब्बे में सफर कर रही महिला यात्री मददगार के रूप में गर्भवती महिला के पास पहुंची। कुछ देर बाद गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जेसै ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रूकी कि प्रसूता को स्ट्रेचर के जरिए परिसर में खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। ट्रेन में गर्भवती महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबर धीरे-धीरे सभी यात्रियों तक पहुंच गयी। यात्री इस बात की आपस में चर्चा करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें