बाइक की टक्कर में महिला की मौत में प्राथमिकी दर्ज
नौतन के मठिया गांव में एक बाइक की टक्कर में महिला मधु माला देवी की मौत हो गई। उनके भाई राजू कुमार साह ने बाइक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 10 दिसंबर को हुई, जब राजू अपनी बहन को...
नौतन, एक संवाददाता। नौतन-मैरवा मुख्य मार्ग के मठिया गांव के समीप मंगलवार को बाइक की टक्कर में महिला की हुई मौत में मृत महिला के भाई ने थाने में आवेदन देकर बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के भागीरथी गांव के राजू कुमार साह ने कहा है कि गत 10 दिसंबर अपनी बहन मधु माला देवी को दरौली थाने के गेरूआड गांव से बाइक पर बैठा कर अपने घर जा रहा था। मठिया गांव के समीप एक बाइक सवार ने बाइक की पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। बाइक के ठोकर लगने से मधुमाला देवी बाइक से गिरकर घायल हो गई। इस दौरान 112 पुलिस को सूचना दी गई । 112 पुलिस ने घायल महिला को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने हालत को गंभीर देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।