महिला गैंग ने जबरन लूट पाट कर नकदी और आभूषण छीने
सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की माया देवी ने महिला गैंग पर मारपीट और लूट का आरोप लगाया है। 23 अप्रैल को तीन महिलाओं ने ऑटो में माया से जबरदस्ती पैसे और आभूषण छीन लिए। स्थानीय लोगों की मदद से वह बची,...

सीवान। बुधवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा बड़का टोला गांव निवासी माया देवी ने महिला गैंग पर मारपीट कर नगदी लूट और आभूषण छीनने का आरोप लगाया है। उसने अपने दिये आवेदन में कहा हैं की 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के करीब जब वह डीएवी मोड़ से अपने घर लौटने के लिए एक ऑटो में सवार हुई तो आटो में पहले से सवार तीन महिलाओं ने उससे जबरदस्ती मारपीट की,और जान से मारने की धमकी दी और उनके पास मौजूद दस हजार रुपये नगद गले में सोने का लॉकेट चांदी का चेन नाक का नथिया छीन लिया। विरोध करने पर महिला गैंग ने पीडि़त महिला के साथ मारपीट भी की। इस दौरान स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से वह किसी तरह बची तभी मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची। और पीड़ित महिला के शिकायत पर तीनों महिलाओं को महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पीड़ित माया देवी ने तीनों महिलाओं पर साजिश के तहत अगवा कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।