पॉलिटेक्निक कालेज में डिवेलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित
सिसवन, एक संवाददाता। पॉलिटेक्निक कालेज बावनडीह में वेब डिवेलपमेंट पर कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 18 नवम्बर 2024 को संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी द्वारा किया गया। इस...
सिसवन, एक संवाददाता। पॉलिटेक्निक कालेज बावनडीह में वेब डिवेलपमेंट पर कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 18 नवम्बर 2024 को संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का संचालन इन्फोचॉर्ड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के संस्थापक और सीईओ रवि शंकर कुमार द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला में कम्प्यूटर साइंस शाखा के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वेब डिवेलपमेंट की बारीकियों को समझने का प्रयास किया। रवि शंकर कुमार ने वेब डिवेलपमेंट, फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट, जावा स्क्रिप्ट जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने बहुत से महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा जैसे वेबसाइट क्या है, एक वेबसाइट कैसे काम करती है। एक वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, वेबसाइट बनाने में कौन-कौन सी भाषाएं उपयोग होती हैं। एक स्थैतिक वेबसाइट कैसे बनाई जाती है। कार्यशाला में छात्रों को वेब डिवेलपमेंट से संबंधित उनके सवालों का समाधान प्राप्त हुआ और उन्होंने कई नए तकनीकी कौशल सीखे, जो उनके पेशेवर जीवन में मददगार साबित होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन और समन्वयक भानु प्रताप ने किया। जिन्होंने छात्रों के साथ सघन समन्वय स्थापित कर कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला की शुरुआत में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकी क्षेत्र में यह कार्यशाला उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।कार्यशाला में संस्थान के व्याख्याताओ ने भी भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।