जिले में दो दिन तक बनी रहेगी तेज हवा के साथ बारिश की स्थिति, अलर्ट जारी
सीवान जिले में मौसम में बदलाव आने वाला है। अगले कुछ दिनों में तेज पछुआ हवा के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 10 से 12 मार्च तक अलर्ट जारी किया है। पशुपालकों और नाविकों को सावधान रहने की सलाह दी...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम यू टर्न लेने वाला है। एक दो दिन तेज पछुआ हवा चलने के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। कुछ जगहों पर बज्रपात की स्थिति भी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 10 मार्च से लेकर 12 मार्च तक तेज पछुवा हवा का प्रवाह बना रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश के भी आसार हैं। वहीं तेज हवा के चलते पशुपालकों और नाविकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। लोगों को 12 मार्च तक ठंडी हवा से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। क्योंकि तेज हवा के चलते लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, 13 से 14 मार्च से हल्की गर्मी दस्तक देने लगेगी। लोगों को गर्म कपड़े से निजात मिल जाएगी।बता दें कि जिले के अधिकांश प्रखंडों में तेज पछुआ हवा का प्रवाह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। इससे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही शुष्क शीतल हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना है। वहीं 13 मार्च से हवा की स्थिति में बदलाव आने के साथ तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर कम हो जाएगा। लोगों को दिन में हल्की गर्मी परेशान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।