गुठनी: 137 वार्डो में बने नल जल योजना में 93 में जलापूर्ति ठप
गुठनी में नल जल योजना पूरी तरह विफल हो गई है। 137 वार्डों में से 93 वार्डों में यह योजना बंद हो चुकी है। अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। पीएचईडी...

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में लगे नल जल योजना पूरी तरह दम तोड़ती दिखाई दे रही है। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों के प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था। लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कारनामे ने इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार प्रखंड के करीब 137 वार्डों में इस योजना का शुभारंभ किया गया था। जिनमें करीब 93 वार्डों में नल जल योजना पूरी तरह बंद हो गई है। प्रखंड में नल जल योजना में धांधली का आलम यह है की करीब 93 से अधिक वार्डों में योजना पूरी तरह बंद हो गई है। जिनमें बलुआ में 10, बेलौर में 8, जतौर में 11, टड़वा में 12, सोहगरा में 04 नल जल पूरी तरह बंद है। वही करीब आधा दर्जन पंचायतों में लगे इस महत्वकांक्षी योजनाओं का बुरा हाल है। ग्रामीणों की माने तो अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और लापरवाही से स्वच्छ जल पर उन तक पहुंच नहीं पा रहा है। 137 वार्डो में नल जल की पड़ताल पंचायत का नाम कुल वार्ड बंद • बलुआ 13 10 • बरपलिया 13 09 • बेलौर 13 08 • बिसवार 13 10 • चिताखाल 15 11 • जतौर 15 08 • • पडरी 14 14 • सोहगरा 14 03 • सोनहुला 14 08 • टड़वा खुर्द 13 12 पीएचईडी डिपार्टमेंट को नल जल योजना को हैंडओवर करने के बाद भी काम में काफी सुस्ती दिखाई दे रही है। मुखिया को मिलने वाले मेंटीनेंश की राशि से अधिक पीएचईडी डिपार्टमेंट को दिया गया। वावजूद पंचायतों में वार्डो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इसमें जल्द सुधार की जरूरत है। जिससे आम लोगो को सुविधा मुहैया कराई जा सके। श्रीनिवास गुप्ता: अध्यक्ष मुखिया संघ, गुठनी पीएचईडी डिपार्टमेंट ने 02 पंचायतों में बंद पड़े नल जल योजना को चालू करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इन 02 पंचायतों के 26 वार्डो के 3300 घरो में पीने का पानी जल्द शुरू हो जाएगा। पीएचईडी डिपार्टमेंट इस मामले को गंभीरता से लेकर काम कर रहा है। जिसको जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सुनील कुमार गुप्ता, जेई पीएचईडी डिपार्टमेंट, गुठनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।