टंकी का पानी लोगों के पीने के बजाय घर में घुसने से बढ़ रही मुसीबत
मैरवा में पानी सप्लाई नगर पंचायत के गठन के 20 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। 4 करोड़ से अधिक खर्च के बावजूद पानी टंकी में पानी नहीं आ रहा। लीक होने के कारण नाले का पानी घरों में पहुंच रहा है। लोग...
मैरवा, एक संवाददाता। नगर में पानी सप्लाई नपं के गठन के दो दशक बाद भी सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है। नगर पंचायत और पीएचईडी के द्वारा पर पानी सप्लाई के लिए चार करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। पानी टंकी में अब तक पानी स्टोर नहीं होने से पानी टंकी दिखावा बनकर रह गया है। पानी सप्लाई के लिए बिछाया गया पाईप लोगों के लिए नई परेशानी का सबब बनने लगा है। पानी के पाइप में लिकेज होने से पानी नाले में पहुंच रहा है। जिसके बाद लोगों के घर में होने वाला पानी सप्लाई नाले के पानी के साथ घर में पहुंचने लगा है। दो दिन पूर्व नई बाजार के दर्जनों घर में नाले का पानी जाने के बाद सप्लाई बंद किया गया है। हालाकिं अब तक लिकेज की समस्या को दूर नहीं किये जाने से नाले का पानी घर में पहुंचने की आशंका बनी हुई है। पानी टंकी में पानली स्टोर नहीं होने से बिजली आने पर डायरेक्ट मोटर चलाकर पानी दे दिया जाता है। नगर में रहने वाले हजारों लोगों को अभी भी नगर पंचायत के पानी टंकी से मिलने वाले पानी सप्लाई का इंतजार है। पानी सप्लाई को लेकर नगर पंचायत के तमाम तरह के कर भी चुकाते है। जिसके बाद भी हजारों लोग पानी सप्लाई से वंचित है। नल के तहत पानी की सप्लाई मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल है। जिसके बाद भी पानी को लेकर लोग दो दशक से आस लगाये बैठे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।