Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWaste Management Crisis in Urban Areas Due to Lack of Disposal Center

गुठनी: नपं को ढाई साल बाद भी कचरा डंप के लिए नहीं मिली जगह

गुठनी में नगर पंचायत द्वारा कचरा निस्तांतरण केंद्र नहीं बनाने के कारण शहरी क्षेत्र के कचरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कचरा रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर डंप किया जा रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 6 March 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
गुठनी: नपं को ढाई साल बाद भी कचरा डंप के लिए नहीं मिली जगह

गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत में कचरा निस्तांतरण केंद्र नहीं बनाए जाने से शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचरो ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कचरा निस्तांतरण केंद्र नहीं बनाए जाने से शहरी क्षेत्रों से निकलने वाले कचरो को रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर ही डंप किया जाता है। ऐसे में आसपास के लोगों को दुर्गंध से काफी परेशानी होती है। उनका कहना है कि कचरो से निकलने वाली दुर्गंध से उनका जीना दुश्वार हो गया है। जबकि इसकी शिकायत नगर पंचायत के वरीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की गई है। लेकिन अभी तक कि इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। हालांकि कचरा डंपिंग का विरोध ग्रामीणों द्वारा कई बार किया जा चुका है। नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। जमीन उपलब्ध कराने को लेकर अंचल पदाधिकारी से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कचरा निस्थांतरण केंद्र का जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस समाधान के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। नगर पंचायत के गठन को भले ही ढाई साल से अधिक हो गए हो लेकिन अभी भी यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिनमें कचरा निस्तांतरण केंद्र ना बन पाना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा का कहना है कि जमीन उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया है। बावजूद अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। हम इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें