शहर में पांच दिनों से कचरे का उठाव नहीं, नप ने साधी चुप्पी
मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आर्य समाज मंदिर परिसर में संगीत कला विकास परिषद् के तत्वावधान में बसंतोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान होली के रंग में रंगे लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों...

मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के फतेहपुर बाईपास मोड़, दरबार रोड में सब्जी मंडी में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग, चिकटोली मोड़ समेत एक दर्जन से अधिक कचरा प्वाइंट्स से पिछले पांच दिनों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा। स्थिति यह है कि कचरा प्वाइंट्स पर कचरे का ढेर लगना शुरू हो गया है। बताते हैं कि पिछले पांच दिनों में लगभग ढाई सौ टन कचरा जमा हो गया है। बताया जा रहा कि जहां भी कचरा प्वाइंट्स है, वहां दुकानदार से लेकर बस्ती तक है। कचरे का ढेर लगने से दुकानदार से लेकर स्थानीय लोग तक परेशान हैं। मगर नगर परिषद से लेकर वार्ड पार्षद तक इस मामले में पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। मुख्य पार्षद हो या उप मुख्य पार्षद, जमीन नहीं होने की बात कहकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ले रही हैं। दूसरी तरफ नगर परिषद के ईओ का ट्रांसफर होने से प्रशासनिक स्तर पर भी इस दिशा में मामला पूरी तरह से ठप्प है। लोगों का कहना है कि वार्ड-वार्ड में नाली-सड़क बनवाने वाले पार्षद कचरा डंप करने के लिए जमीन खोजने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुए हैं। शहर में सफाई की नारकीय स्थिति के लिए पूरी तरह से जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार हैं। इधर, नगर परिषद के जिन पंद्रह वार्डों की सफाई नप के कर्मियों के जिम्मे है, वहां मोहल्ले की साफ-सफाई हो रही है, लेकिन कचरे का उठाव नहीं हो रहा। दो-तीन दिनों तक मोहल्ले में सफाई कर सफाई कर्मियों ने मोहल्ले में ही कचरा जमा कर दिया, लेकिन जब मोहल्ले में भी कचरा जमा होने लगा तो कई मोहल्ले से फिर कचरा प्वांइट्स पर गिराना शुरू कर दिया गया। वहीं एनजीओ के सफाई कर्मियों द्वारा भी नगर परिषद के कचरा प्वाइंट्स पर कचरा गिराने की बात सामने आ रही है। इस कारण से कचरा का ढेर लग गया है। बहरहाल, पिछले पांच दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने का मुख्य कारण वही पुराना है, यानि कि नगर परिषद के पास कचरा डंप करने के लिए खुद की जमीन का नहीं होना। नगर परिषद के पास कचरा डंप करने के लिए खुद की जमीन नहीं होने से आए दिन यह समस्या खड़ी हो रही है। नगर परिषद बोर्ड के गठन को दो साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन जमीन का मामला अभी भी नहीं सुलझ सका है। क्या कहतीं मुख्य पार्षद नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेम्पी गुप्ता ने बताया कि नप के कचरा प्वाईंट्स से कचरे का उठाव नहीं हो रहा, इसकी जानकारी मिली है। नप के पास कचरा डंप करने के लिए जमीन नहीं होने से यह समस्या हो रही है। जहां भी जमीन देख कचरा डंप कराया जाता है, वहां लोग कुछ समय बाद विरोध शुरू कर देते हैं। जिलाधिकारी से इस संदर्भ में बात कर कचरा डंप करने के लिए तत्काल जमीन मुहैया कराने का अनुरोध करूंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।