प्रकाशित नए मतदाता सूची पुनः सत्यापन के लिए बीएलओ को दिया गया
भगवानपुर हाट में विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ को नई मतदाता सूची मुहैया कराई गई है। प्रखंड क्षेत्र में अब 170 मतदान केंद्र...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के पश्चात प्रकाशित नए मतदाता सूची का पुनः सत्यापन के कराने के लिए प्रखंड निर्चवन कार्यालय के मध्यम से सभी बीएलओ को मतदाता सूची मुहैया कराया गया।प्राप्त जानकारी।के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में किसी तरह को त्रुटि न हो इसके लिए सभी बीएलओ को प्रकाशित नए मतदाता सूची सत्यापन हेतु मुहैया कराई गई।प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान में 170 मतदान केंद्र हैं और बीएलओ की संख्या भी 170 है। इसके पूर्व प्रखंड में 169 मतदान केंद्र था। जो नए नियमावली के तहत एक मतदान केंद्र की बढ़ोतरी हुई है,जो कौड़ियां पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 280 प्राथमिक विद्यालय कौड़ियां इंद्र राय के टोला दाया भाग में स्थापित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।