धारदार हथियार से मारपीट कर घायल करने के मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया एफआईआर
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बलहां अलीमर्दनपुर में शराब बनाने के मामले का पर्दाफांश करने को लेकर गुरुवार को दो गांव के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों ने थाने में एक - दूसरे के...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बलहां अलीमर्दनपुर में शराब बनाने के मामले का पर्दाफांश करने को लेकर गुरुवार को दो गांव के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों ने थाने में एक - दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में बलहां एराजी गांव के ब्रह्मानंद राय के आवेदन पर गुरुवार को बलहां अलीमर्दनपुर के श्रीभगवान चौधरी, कमल चौधरी, संदीप चौधरी, अमरजीत चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, राजकुमार चौधरी, लालू चौधरी, रघुनाथ चौधरी, सत्यनारायण चौधरी आदि को नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। सभी के खिलाफ लोहे के रड, फंसुली, फरसा, दाब, टांगा, टांगी, लाठी डंडा तथा ईंट पत्थर से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष बलहां अलीमर्दनपुर के देवचंद चौधरी के आवेदन पर ललन राय, अदालत राय, हरेन्द्र राय, अखिलेश राय, ब्रह्मा राय, सुनील राय, प्रमोद राय, विशाल राय, संजीव राय, अर्जुन राय, संतोष राय सहित 37 लोगों को नामजद तथा दो सौ से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। सभी के खिलाफ तलवार, फरसा, रड, लाठी, डंडा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।